रायपुर। MLA Pramod Sharma छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी कांग्रेस) के विधायक प्रमोद शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। विधायक प्रमोद शर्मा ने रेणु जोगी को अपना इस्तीफा भेजा है। विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि अमित जोगी से उनकी नहीं जम रही थी। वो अपना व्यवहार सुधारें। कहा मेरे लिए सभी दल के दरवाजे खुले हैं। कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है। बता दें कि कयास लगाए जा रहे थे कि, बलौदाबाजार से जोगी कांग्रेस विधायक प्रमोद शर्मा पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं और वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि प्रमोद शर्मा पार्टी से पहले ही निलंबित चल रहे है। वे पूर्व में बाहर किये गये जेसीसी नेता धर्मजीत सिंह के बड़े समर्थक माने जाते है। इसी समर्थन के चलते उन्हें भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
दरअसल, पार्टी से लंबे समय से नाराज चल रहे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) के बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र के आखिरी दिन उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष और जकांछ की विधायक रेणु जोगी को भेज दिया है। जकांछ के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी के बीच मनमुटाव के सवाल पर प्रमोद शर्मा ने कहा कि यह सच है कि बीते कुछ दिनों से प्रदेशाध्यक्ष के साथ संबंध बेहतर नहीं थे। व्यवहारिक और वैचारिक मतभेद होने की वजह से राजनीतिक सफर यही समाप्त करना जरूरी था। विधायक ने कहा कि जकांछ से इस्तीफे के बाद सभी तरफ दरवाजे खुले हैं, लेकिन अभी किसी भी पार्टी में जाने का निर्णय नहीं लिया गया है।
भाजपा में शामिल हो सकते प्रमोद शर्मा
सूत्रों के मुताबिक विधायक रहते हुए सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ प्रमोद शर्मा की बयानबाजी, विरोध के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि यह भी तय है कि जकांछ से अलग होने के बाद आने वाले विधानसभा चुनाव में वे भाजपा या कांग्रेस से टिकट की दावेदारी करेंगे। उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा जकांछ के पूर्व नेता व विधायक धर्मजीत सिंह के समर्थक माने जाते हैं। इसलिए पार्टी ने दोनों विधायकों को पहले ही पार्टी से निलंबित कर दिया था। अबजकांछ में एकमात्र विधायक रेणु जोगी हैं। बाक्स..सौदेबाजी की आशंका थी, इसलिए पहले ही बाहर कर दिया जकांछ के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि जेसीसीजे का सौदा करके महाराष्ट्र जैसी राजनीतिक घटनाक्रमों की पुनरावृत्ति न हो। इसलिए लगभग सालभर पहले ही हमने जो वैधानिक कार्रवाई करनी थी, वह कर दी। प्रमोद शर्मा का इस्तीफा हमे प्राप्त नहीं हुआ है। बलौदाबाजार की जनता ने पहले भी जोगी कांग्रेस को प्यार दिया है और आगे भी देते रहेंगे। हम उनके ऋणी है।