रायपुर। नईदुनिया, राज्य ब्यूरो। नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशियों के चयन के लिए कांग्रेस ने प्रक्रिया तय कर ली है। हर वार्ड में प्रत्याशी चयन कमेटी बनाने का फैसला हुआ है। दावेदार अपना आवेदन और बायोडाटा ब्लॉक कमेटियों को देंगे। वार्ड की कमेटी ब्लॉक कमेटी को अपनी सूची देगी। ब्लॉक कमेटी से जिला कमेटी को सूची भेजी जाएगी। उसके बाद प्रदेश कमेटी प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम फैसला लेगी।
कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में बुवार को पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की अध्यक्षता में प्रदेश पदाकिारियों, जिलाध्यक्षों और शहर अध्यक्षों की बैठक हुई। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर केवल अभी यही चर्चा हुई है कि वार्ड के प्रत्याशियों का चयन किस तरह से किया जाएगा?
यह तय हुआ है कि हर वार्ड में वरिष्ठ नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाई जाएगी। यही कमेटी दावेदारों की सूची तैयार करेगी और उसमें से तीन-चार मजबूत दावेदारों का पैनल बनाकर ब्लॉक कमेटी को भेजेगी। वार्ड स्तर पर बनी कमेटी ने पैनल में जो नाम भेजे हैं, वो सही हैं या नहीं, इस पर ब्लॉक कमेटी रैंडम सर्वे करेगी। इसके बाद ब्लॉक कमेटी सूची को फिल्टर करेगी।
मतलब, एक-दो नाम करके सूची को जिला कमेटी के पास भेजेगी। जिला कमेटी के अध्यक्ष अपने पदाकिारियों और सदस्यों के माध्यम से हर वार्ड के सर्वे कराएंगे। उसके बाद अपनी सिंगल या दो नाम प्रदेश कमेटी को भेजेंगे। प्रदेश कमेटी न केवल जिला कमेटी की तरफ से आए नामों, बल्कि ब्लॉक स्तर पर मिले सभी आवेदनों को मंगाकर हर नाम पर चर्चा करेगी। इसके बाद वार्ड प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। बैठक में प्रदेश महामंत्री गिरिश देवांगन, शैलेश नितिन त्रिवेदी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
विधायकों से ली जाएगी राय
प्रदेश कांग्रेस कमेटी वार्ड प्रत्याशियों का नाम तय करने से पहले क्षेत्रीय विायकों की भी राय लेगी। जहां कांग्रेस के विायक नहीं हैं, वहां विानसभा चुनाव के पार्टी प्रत्याशियों से चर्चा की जाएगी।
चुनावी मुद्दे और घोषणापत्र पर जल्द होगी चर्चा
पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश स्तर के मुद्दे तय करने और घोषणापत्र समिति के गठन को लेकर जल्द बैठक बुलाई जाएगी। मरकाम ने कहा कि प्रदेश स्तर के अलावा निकाय क्षेत्र और वार्डों के स्थानीय मुद्दे भी होते है, जिन्हें जिला कमेटियों को तय करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।