रायपुर। Chhattisgarh Assembly Election 2023: कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने और जीत का बिगुल बजाने के लिए संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बीरगांव में और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में शहीद स्मारक भवन में संकल्प शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल सहित पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सहित स्थानीय प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान बूथ प्रबंधन, भूपेश सरकार की उपलब्धियां, भाजपा की जनविरोधी नीतियों पर भी नेताओं ने जानकारी दी और इसी के साथ संकल्प शिविर का चुनावी शंखनाद हुआ।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 2018 में हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत से तीन चौथाई की सरकार बनी थी, इस बार उससे आगे भी जाना है। कांग्रेस सरकार लगातार जनहितैषी कार्य कर रही है, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।
कांग्रेस सरकार पर लोगों ने भरोसा जताया तभी 15 साल की सरकार 15 सीटों पर सिमट कर रह गई। आज भाजपा के पास बताने के लिए कुछ नहीं बचा है। सिर्फ झूठ के सहारे उनकी राजनीति चल रही है। लगातार महंगाई बढ़ाने का काम केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है, जबकि राज्य सरकार लगातार लोगों के जेब में पैसा पहुंचाने का काम कर रही है।
भाजपा बोली- कांग्रेस विधायकों की अंकसूची में मिला जीरो नंबर, कांग्रेस ने कहा- बीजेपी शून्य
प्रदेश अध्यक्ष दीपक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने 15 साल की सरकार देखी है और साढ़े 4 साल की सरकार भी देख रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 15 साल में जूता, चप्पल और मोबाइल बांटा जबकि हमारी सरकार सीधे तौर पर लोगों को लाभ पहुंचा रही है। युवाओं को नौकरी दी जा रही है, चपरासी से लेकर अधिकारी तक की भर्तियां निरंतर की जा रही है। कांग्रेस सरकार का मकसद सिर्फ सत्ता पाना नहीं है, शांति लाना हमारी पहली प्राथमिकता है। छत्तीसगढ़ को आबाद करने कांग्रेस की सरकार आई है।
वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक जो कार्य किए हैं, उसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। भाजपा सिर्फ गाय के नाम पर राजनीति करती थी, आज भूपेश सरकार में गोठानों के माध्यम से गायों की अच्छी देखभाल हो रही है। वहीं, विधायक की कार्यशैली और सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने भाजपा से कांग्रेस प्रवेश किया है। इस दौरान प्रमुख रूप से रायपुर जिला प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, महापौर नंद लाल देवांगन शामिल रहे।
CG Election 2023: अरविंद नेताम ने बनाई अलग पार्टी, 30 से अधिक सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
शहीद स्मारक भवन में आयोजित 'संकल्प शिविर' को संबोधित करते हुए महापौर ऐजाज ढेबर ने कहा कि इस बार रायपुर दक्षिण में कमल नहीं खिलेगा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के किए गए कार्यों व प्रयासों की सराहना करने के साथ ही इसका लाभ भी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना, नवयुवकों के लिए बेरोजगारी भत्ता और वृद्धों के समुचित उपचार के लिए मेडिकल बस सेवा की शुरुआत हुई है, जिससे लोग अब अपने घरों के पास ही उचित चिकित्सा प्राप्त कर पा रहे हैं।