Crime News: महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपित हिरासत में
Crime News: महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर कागजाद लिए और बिना उनकी जानकारी के गाड़ियां फाइनेंस करवा लीं।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Sun, 12 Sep 2021 03:30:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 12 Sep 2021 03:30:45 PM (IST)
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Crime News: राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर थाने में ग्रुप लोन दिलाने के नाम पर अलग-अलग लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। लोन के लिए दस्तावेज लेकर उनके नाम से गाड़ियां फाइनेंस करा ली गईं। पूरा मामला डेढ़ साल पुराना है। महिलाओं की शिकायत पर आरोपित पवन जायसवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं, मामले की पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित के खिलाफ तेलीबांधा थाने में पहले भी एफआइआर दर्ज हुई थी। इसके बाद अन्य पीड़ितों को उनके नाम से गाड़ी फाइनेंस का पता चला, तो पुलिस में शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद दो पीड़ितों की शिकायत पर आरोपित पवन जायसवाल के खिलाफ अलग-अलग एफआइआर दर्ज की गई। आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के मामले के तहत रिपोर्ट हुई है। आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
न्यू राजेंद्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बताया कि पवन जायसवाल के खिलाफ निलोफर अली और सरिता वैष्णव की शिकायत पर रिपोर्ट हुई है। निलोफर अली के नाम से एक जनवरी, 2020 को और सरिता वैष्णव के नाम से 21 फरवरी, 2020 को गाड़ी खरीदी थी। पुलिस के अनुसार आरोपित इसी तरीके से ठगी करता था।
अलग-अलग ग्रुप के लोगों को लोन दिलाने का झांसा देता है। निलोफर अली और सरिता को लाखों रुपये का लोन दिलाने के नाम पर दस्तावेज में हस्ताक्षर करा लिए। इसी दस्तावेज के आधार पर गाड़ियां फाइनेंस करा लिया। कुछ दिनों तक किस्त चुकाई फिर बंद कर दी। किस्त नहीं भरने पर बैंक ने संपर्क किया तो पीड़ितों को इस पूरे कारनामे का पता चला।