रायपुर। CGBSE Class 10th Result: छत्तीसगढ़ के 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए। CGBSE ने 9 मई को 10वीं का माशिमं के कार्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित किया। हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 रहा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 3,45,686 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,40,220 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,54,799 बालक तथा 1,85,421 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,39,994 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,57,072 है अर्थात् कुल 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुये। उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 है।
परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,17,519 (34.56 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,23,386 (36.29 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 16,165 (4.75 प्रतिशत) है। 02 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं।
19,012 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 226 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं, जिनमें 15 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये हैं तथा 205 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 06 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है।
CGBSE CG Board 10th Result 2024: सीजी बोर्ड की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर परिणाम को देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
- छात्र पहले सीजी बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद स्क्रीन विंडो पर दिख रहे 10वीं के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद 10वीं के बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- रोल नंबर दर्ज करते ही स्क्रीन पर 10वीं का रिजल्ट दिखने लगेगा।
- 10वीं के छात्र इसे चेक करने के बाद डाउनलोड भी कर सकेंगे।
बतादें कि 2024 में 10वीं में साढ़े तीन लाख छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। इधर, माशिमं ने काउंसलरों की भी नियुक्ति कर दी है। काउंसिलिंग परिणाम आने के बाद असंतुष्ट विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देकर उनकी समस्याओं को सुलझाएंगे।
बता दें कि इस बार माशिमं ने हर विषय के लिए स्टेप-बाई-स्टेप अंक तय कर दिया था। मूल्यांकनकर्ताओं को स्टेप बाय स्टेप मार्किंग सिस्टम के तहत ही अंक दिए हैं। कुछ सालों से मूल्यांकनकर्ता परीक्षार्थियों द्वारा लिखे गए जवाब में लाइन की संख्या देखकर अंक दे देते थे। इसके चलते औसतन अंक देने से बेहतर तरीके से जवाब लिखने वाले मेधावी विद्यार्थियों को नुकसान हो रहा था। वहीं कुछ परीक्षार्थी बिना वजह के अच्छे अंक पा रहे थे।