Weather of CG: पूरे प्रदेश में मौसम हुआ गर्म, 16 से 18 मार्च को छग के इन जिलों में बारिश का अनुमान
CG Weather News आने वाले दिनों में गर्मी अब और बढ़ने वाली है तथा अगले पांच दिनों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। 16 से 18 मार्च तक प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 12 Mar 2024 10:35:24 PM (IST)
Updated Date: Wed, 13 Mar 2024 12:28:51 AM (IST)
Weather of CG HighLights
- प्रदेश भर में डोंगरगढ़ सर्वाधिक गर्म
- 39.4 डिग्री पहुंचा अधिकतम तापमान
- रायपुर का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री पहुंचा
रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मार्च महीने का पहला पखवाड़ा अब समाप्त होने वाला है और प्रदेश भर में गर्मी भी बढ़ने लगी है। मंगलवार को प्रदेश भर में डोंगरगढ़ सर्वाधिक गर्म रहा और एआरजी डोंगरगढ़ में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रायपुर का भी अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी अब और बढ़ने वाली है तथा अगले पांच दिनों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। मंगलवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा और दोपहर की चिलचिलाती धूप के चलते तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है और उमस बढ़ने लगी है। दिन के साथ ही अब रात में भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। रायपुर का न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रहा,जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शनिवार 16 मार्च से प्रदेश में मौसम का मिजाज थोड़ा बदल सकता है और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के भी आसार है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में 5.8किमी ऊंचाई पर 55 डिग्री पूर्व और 28 डिग्री उत्तर में स्थित है। इसके प्रभाव से 16 से 18 मार्च तक प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो सकता है।