Raipur News: वाल राइटिंग के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आने का अभियान शुरू
Raipur News: प्रचार रथ और नुक्कड नाटक के माध्यम से शहर की जनता को किया जाएगा जागरूक। 2019 में भिलाई ओडीएफ प्लस-प्लस मिला था।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Fri, 01 Jan 2021 02:30:00 PM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Jan 2021 02:30:07 PM (IST)
रायपुर। Raipur News: स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आने के भिलाई निगम ने अभियान तेज कर दिया है। नए साल से सभी वार्डों में वाल राइटिंग शुरू हो गई है। साथ ही प्रचार रथ व नुक्कड नाटक के लिए टीम तैयार की जा रही है। बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020-21 के लिए दिल्ली की टीम के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। ओडीएफ के बाद अब सार्वजनिक सफाई व पब्लिक फीडबैक के लिए टीम आने वाली है। बेहतर प्रदर्शन वाले निकायों को टाप टेन में शामिल किया जाएगा। भिलाई निगम ने बीते दो साल से नंबर वन आने का संकल्प ले रखा है। उसी के आधार पर तैयारी की जा रही है।
इस साल छह हजार अंक का टारगेट
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए इस बार छह हजार अंक रखा गया है। इसमें ज्यादा से ज्यादा अंक पाने वाले निकाय को टाप टेन में स्थान मिलेगा। इसके लिए 118 बिंदु तय किए गए हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्व निकायों द्वारा की गई दस्तावेजी तैयारी, शौच मुक्त शहर व गांव, सार्वजनिक शौचलयों की सफाई, सार्वजनिक सफाई, शहर की जनता में सफाई को लेकर जागरूकता।
निगम ने शुरू किया वाल राइटिंग
भिलाई निगम ने सभी वार्डों में वाल राइटिंग अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही जन जागरूकता के लिए प्रचार रथ तैयार की जा रहा है। इसके अलावा सभी नुक्कड नाटक के माध्यम से सफाई का संदेश देने वाली टीमों को तैयार किया जा रहा है। बता दें कि भिलाई निगम ने 2018 के स्वच्छता सर्वेक्षण में में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था।
भिलाई देश भर में 11वें स्थान पर रहा था। 2019 में भिलाई ओडीएफ प्लस-प्लस मिला था। नगर निगम भिलाई के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि जन जागरुकता अभियान के तहत प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है। नंबर वन आने के लिए भिलाई निगम संकल्पित है।