रायपुर, राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ में मतांतरण (धर्मांतरण) को लेकर भाजपा शनिवार को रायपुर में शांति मार्च निकालेगी। यह मार्च आजाद चौक स्थिति गांधी प्रतिमा से शुरू होकर राजभवन तक होगा। शांति मार्च में भाजपा सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत आला नेता शामिल होंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार आई है, पूरे प्रदेश में सरकार की शह पर मतांतरण जोरों पर है।
हम सरकार से मांग करते हैं कि मतांतरण को शह देना बंद करें। जशपुर से बस्तर तक आदिवासी इलाकों में गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर मतांतरण कराया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि भूपेश सरकार हिंदुत्व विरोधी सरकार है। राज्य में सरकार धर्मांतरण कराना चाहती है। यहां न तो हिंदू शांत बैठेंगे और न ही भाजपा शांत बैठेगी।
कौशिक ने कहा कि राज्य में रणनीति के तहत धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। गांवों में प्रलोभन देकर प्रार्थना करवाई जा रही है। प्रदेश में कोई भी जाति मतांतरण से अछूती नहीं है। बस्तर एसपी ने मतांतरण को लेकर जांच कमेटी बनाई है। अंबिकापुर के महामाया पहाड़ पर बाहरी लोगों ने कब्जा कर लिया है, लेकिन सरकार इन मामलों की जांच क्यों नहीं करा रही। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सीआरपीसी और आइपीसी की धाराओं में स्पष्ट है कि यदि मतांतरण कराया जाता है तो यह अपराध है। सरकार अपने आकाओं को खुश करने और वोट बैंक के लिए बहुसंख्यक समाज को उद्वेलित कर रही है।
क्यों राजद्रोह का दर्ज नहीं कर रहे मामला: बृजमोहन
रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में पादरी आकर पुलिस वालों के सामने कहता है कि हमारा क्या बिगाड़ लोगे। शिकायत करने वालों के खिलाफ ही आपराधिक धाराएं लगाई गई। मुख्यमंत्री के पिता वर्ग विशेष पर टिप्पणी करते हैं। मानपुर मोहला में रामायण की प्रतियां जलाई जाती हैं। सनातन धर्म का लगातार अपमान किया जा रहा है। वर्ग विशेष के लोग आकर कहते हैं कि धारा 25 में उन्हें धर्म परिवर्तन कराने का अधिकार है। धर्म विशेष से जुड़े लोग संविधान को जलाने की बात करते हैं। क्या यह राष्ट्रद्रोह नहीं है। क्यों नहीं सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का अपराध दर्ज करना चाहिए।