Bhilai News: आइआइटी बीएचयू के प्रो. राजीव बनें आइआइटी भिलाई के निदेशक
मैटेरियल साइंस एंड टेक्नोलाजी के प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने आइआइटी बीएचयू से एमटेक और 1999 में टाटा इंस्टीट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च, बांबे से पीएचडी पूरी की। वह संस्थान में दो बार स्कूल आफ मैटेरियल साइंस के समन्वयक और एक बार डीन एकेडमिक अफेयर्स भी रह चुके हैं।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Wed, 21 Sep 2022 09:48:44 PM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Sep 2022 09:48:44 PM (IST)
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आइआइटी बीएचयू के स्कूल आफ मैटेरियल साइंस एंड टेक्नोलाजी के प्रो. राजीव प्रकाश को आइआइटी भिलाई का निदेशक बनाया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को उनके नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
बता दें मैटेरियल साइंस एंड टेक्नोलाजी के प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने आइआइटी बीएचयू से एमटेक और 1999 में टाटा इंस्टीट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च, बांबे से पीएचडी पूरी की। वह संस्थान में दो बार अधिष्ठाता (रिसर्च एवं डेवलेपमेंट) और दो बार स्कूल आफ मैटेरियल साइंस के समन्वयक और एक बार डीन एकेडमिक अफेयर्स भी रह चुके हैं।
वह संस्थान में एनआइआरएफ रैंकिंग कमेटी के सदस्य, प्रेस एंड पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन, सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट फेसिलिटी के फाउंडर कोआर्डिनेटर समेत विभिन्ना प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सात वर्ष तक सीएसआइआर (आइआइटीआर, लखनऊ) में विज्ञानी रहे प्रो. प्रकाश ने पालिमर और नैनो कंपोजिट, कार्बनिक इलेक्ट्रानिक्स, सेंसर डिवाइस व ऊर्जा भंडारण उपकरणों के क्षेत्र में अनुसंधान कार्य किया है।
उनके प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में 225 से अधिक प्रकाशन व 22 पेटेंट हैं। अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं के संपादकीय बोर्ड सहित वह भारत विजन 2035 के लिए डीएसटी-टीआइएफएसी और एमएचआरडी कार्यक्रम सहित विभिन्ना राष्ट्रीय समितियों के सदस्य हैं।