सरजूबांधा तालाब श्मशान घाट का 85 लाख में सुंदरीकरण, महापौर ने किया लोकापर्ण
कार्यक्रम में रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सभापति प्रमोद दुबे, राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा आदि मौजूद थे।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Sat, 21 Aug 2021 02:02:00 PM (IST)
Updated Date: Sat, 21 Aug 2021 02:02:33 PM (IST)
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77 वीं जयंती पर शहीद राजीव पांडेय वार्ड नंबर 62 के संजयनगर सरजूबांधा तालाब श्मशान घाट का 85 लाख की लागत से किए गए सुंदरीकरण का शुक्रवार को महापौर एजाज ढेबर ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर महापौर ढेबर ने बताया कि राज्य प्रवर्तित योजना के तहत सरजूबांधा तालाब स्थित श्मशान घाट का सुंदरीकरण किया जाएगा।
इसके तहत गार्डन का निर्माण, विकास कार्य करवाने सहित स्थल पर बाउंड्रीवाल की राइजिंग का कार्य, कलश कक्ष, बरगद चबूतरा,पाथवे, टायलेट,शांति भवन,बाउंड्रीवाल के पास टॉयलेट का निर्माण, फायर ब्रिक्स कार्य, चौकीदार कक्ष की मरम्मत करवाने के साथ अन्य कार्य कराए गए हैं। वार्ड 62 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य समीर अख्तर ने सरजूबांधा तालाब के श्मशान घाट में नवीन सुंदरीकरण कराए जाने पर महापौर, नगरीय प्रशासन मंत्री के प्रति धन्यवाद जताया।
कार्यक्रम में रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सभापति प्रमोद दुबे, राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, सरजूबांधा नया तालाब श्मशान घाट विकास समिति रायपुर के अध्यक्ष माधव लाल यादव आदि उपस्थित थे।
डेंगू से निपटने कलिंगनगर में विशेष सफाई
शहर के दानवीर भामाशाह वार्ड नंबर 26 के खालबाड़ा क्षेत्र के कलिंग नगर, न्यू कलिंग नगर में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को एमआइसी सदस्य सुंदर जोगी ने जोन दो स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया।तुंहर पार्षद तुंहर दुआरी के तहत सफाई मित्रों की सहायता से नालियों की सफाई करके कचरा उठाया गया।घरों के विंडो कूलरों में केमिकल दवा का छिड़काव कर एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान में चुना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया।