Antyodaya Ration Card: छत्तीसगढ़ के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों का बना अंत्योदय राशन कार्ड
जशपुर जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों का विशेष अभियान चलाकर अंत्योदय राशन कार्ड बनाया जा रहा है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Thu, 06 Jul 2023 08:59:06 AM (IST)
Updated Date: Thu, 06 Jul 2023 08:59:06 AM (IST)
रायपुर (राज्य ब्यूरो)। जशपुर जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों का विशेष अभियान चलाकर अंत्योदय राशन कार्ड बनाया जा रहा है। अब तक लगभग 4387 परिवारों का राशन कार्ड बनाया जा चुका है। अधिकारियों के मुताबिक दूरस्थ क्षेत्रों के पहाड़ी कोरवा परिवारों को उनके नजदीक के उचित मूल्य दुकानों में प्रत्येक माह समय पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा हैै।
जशपुर जिले के 4387 विशेष पिछड़ी जनजाति को मिली सुविधा
इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग से प्राप्त सूची अनुसार जिले के विभिन्न् ग्रामों में निवासरत दिव्यांगजनों का खाद्य विभाग द्वारा पात्रतानुसार नि:शक्तजन एवं अंत्योदय राशन कार्ड जारी किया गया है। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन दिव्यांगजनों का नाम, उनके परिवार के राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ा है उनका पृथक से राशन कार्ड जारी किया जा रहा है। ऐसे प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी जिनके मुखिया दिव्यांग है। उनको अंत्योदय राशन कार्ड जारी किया जा रहा है।
वर्तमान में जिले में सामान्य राशन कार्ड और प्राथमिकता वाले राशन कार्ड और दिव्यांगजनों को शत-प्रतिशत राशन कार्ड जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एक सदस्यीय प्राथमिकता वाले राशनकार्ड धारी को 10 किलो चावल प्रति माह, दो सदस्यीय प्राथमिकता वाले राशनकार्ड धारी को 20 किलो प्रति माह, तीन से पांच सदस्यीय राशनकार्ड धारी को 35 किलो प्रति माह तथा पांच से अधिक सदस्यीय वाले प्राथमिकता राशन कार्डधारी को सात किलो प्रति सदस्य के हिसाब से प्रति माह राशन दिया जा रहा है। इसी प्रकार अन्त्योदय राशन कार्डधारी को 35 किलो चावल प्रति माह दी जा रही है। साथ ही मात्र 17 रूपए की सस्ते दाम पर 1 किलो शक्कर भी दिए जा रहे है।