रायपुर। Raipur News: स्कूल शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ होम कक्षाओं में पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों का मूल्यांकन और नौवीं, 11वीं के बच्चों की होम परीक्षा लेने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालयोें में वार्षिक परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है। फिलहाल रविवि में एलएलबी की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हों गई हैं।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए रविवि ने 20 जनवरी तक आवेदन मंगाए हैं। रविवि के कुलपति डा. केशरीलाल वर्मा ने कहा कि हम कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से परीक्षाएं लेने पर विचार कर रहे हैं। विद्यार्थियों की स्वास्थ्यगत सुरक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। फिलहाल आने वाले समय में क्या परिस्थितियां क्या होंगी, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा रहा है। राज्य सरकार के दिशा- निर्देश के अनुसार ही परीक्षाएं संचालित की जाएंगी।
अप्रैल से परीक्षा, बढ़ेगी केंद्रों की संख्या
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 इस बार दो महीने देरी से अप्रैल के आखिरी हफ्ते से होनी है। इस बार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने से बच्चों को अधिक समय मिलेगा। माशिमं के अध्यक्ष डा. आलोक शुक्ला ने कहा कि परीक्षा के लिए तिथि जल्द घोषित कर दी जाएगी। साथ ही होम परीक्षाएं भी ली जाएंगी। परीक्षा में करीब सात लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
जमा करना होगा दो असाइनमेंट
जानकारी के मुताबिक 9वीं-11वीं के बच्चों की होम परीक्षा अप्रैल-मई में हो सकती है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि होम परीक्षा किस मोड पर ली जाए, इसके लिए फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं मई में संभावित हैं। ओपन स्कूल की परीक्षा में पहली बार परीक्षार्थियों को दो असाइनमेंट जमा करना होगा। परीक्षा के लिए इस बार केंद्रों की संख्या बढ़ा सकते हैं। अभी तक बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में करीब 2300 परीक्षा केंद्र हुआ करते रहे हैं। इस बार इनकी संख्या तीन हजार तक पहुंच सकती है।
बोर्ड परीक्षा में होम असाइनमेंट का 30 फीसद वेटेज
माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि होम असाइनमेंट के प्राप्तांकों के आधार पर माशिमं की मुख्य परीक्षा में प्रत्येक विषय में 30 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन के रूप में मान्य होंगे। मंडल की मुख्य परीक्षा 2020-21 में केवल उन्हीं विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाएगा, जिन्होंने कम से कम 70 प्रतिशत होम असाइनमेंट किए होंगे। होम असाइनमेंट माह-सितंबर 2020 से माह फरवरी 2021 तक विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। इस प्रकार प्रत्येक विषय में छह असाइनमेंट होंगे, जिसमें 70 प्रतिशत के मान से प्रत्येक विषय में चार असाइनमेंट विद्यार्थियों के द्वारा पूरा किया जाना आवश्यक होगा, अन्यथा उन्हें मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित कर दिया जाएगा।
कोरोना वैक्सीन के बाद तय होगी स्कूल की पढ़ाई
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर प्राइमरी, मिडिल स्कूलों को फिलहाल एक अप्रैल से खोलने का कोई विचार नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता और बच्चों के लिए यह कितना सुरक्षित है यह तय होने के बाद ही स्कूल खोलने पर विचार किया जा सकता है।