रायपुर। राज्य ब्यूरो। Mallikarjun Kharge To Visit Chhattisgarh: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। खरगे जांजगीर-चांपा में आयोजित 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें इस चुनावी साल में मल्लिकार्जुन खरगे का ये दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरा होगा।
इससे पहले फरवरी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के सभी राष्ट्रीय नेता रायपुर आए थे। फरवरी महीने में नया रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।
CG News: भाजपा में आज शामिल होंगे धर्मजीत सिंह, इस सीट से बनाए जा सकते हैं प्रत्याशी
भरोसे का सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल जांजगीर-चांपा जिले को 467.33 करोड़ रुपये के कुल 1043 विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसके अंतर्गत वे 87.24 करोड़ रुपये के 192 विकास कार्याे का लोकार्पण एवं 379.78 करोड़ रुपये के 851 विकास कार्याे का भूमिपूजन शामिल है।
बतादें कि छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनावी तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है। ऐसे में केंद्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा भी बढ़ा है। इधर, स्वतंत्रता दिवस के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सभा होने वाली है।
भाजपा ने कहा- साव के एक साल के नेतृत्व से हिली सरकार की जड़ें, कांग्रेस ने किया पलटवार
इससे पहले सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में आम सभा को संबोधित किया है। इसके बाद अब पीएम मोदी का करीब डेढ़ महीने के भीतर दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे का प्लान बनाया गया है। इस बार बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले में पीएम मोदी की सभा होने वाली है।