रायपुर। Medical Facility: राजधानी के पंडरी स्थित जिला अस्पताल परिसर में आईसीयू समेत 90 बिस्तरों की सुविधा जल्द मिलने वाली है। इसका 90 फीसद काम पूरा भी हो चुका है। नए वार्ड और भवन तैयार होने के बाद जिला अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 220 से बढ़कर 310 हो जाएगी। जिला अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी और मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए आईसीयू यूनिट समेत वार्ड तैयार हो रहे हैं।
हाल ही में कोरोना क बीच 18 बिस्तरों वाले अलग आईसीयू यूनिट को तैयार किया गया। वहीं, 30 बिस्तरों का आईसीयू वार्ड, 20 बिस्तरों का प्री-फेब्रिकेटेड अस्पताल यानी अस्पताल एसेंबल के आधार पर, 20 बिस्तरों का अलग आइसोलशन वार्ड तैयार किया जा रहा है। 30 बिस्तरों के आईसीयू यूनिट के लिए भवन तैयार हो चुका है।
सिर्फ बिस्तर व अन्य सामान आने बाकी है। वहीं, 20 बिस्तरों का प्री-फेब्रिकेटेड अस्पताल का काम भी आधा हो चुका है, जबकि 20 बिस्तरों के आइसोलेशन वार्ड के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई है। इसका काम भी शुरू हो जाएगा। जिला अस्पताल प्रबंधन ने पूरे काम को तीन से चार महीने के बीच में पूरा हो जाने की बात कही है।
पोस्टपार्टम के लिए टेबल का इंतजार
जिला अस्पताल पंडरी परिसर में पोस्टमार्टम के लिए भवन बनकर तैयार हो चुका है। चिकित्सक व अन्य कर्मियों को भी इसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मगर, पीएम के लिए टेबल ना होने की वजह से काम अधूरा पड़ा है। अधिकारी ने बताया कि टेबल आने के बाद जल्द ही पोस्टमार्टम भी शुरू करेंगे।
जिला अस्पाल की स्थिति को समझें
220 बिस्तरों का अस्पताल है वर्तमान में
120 पंडरी परिसर में और 100 बिस्तर कालीबाड़ी में
90 की अतिरक्त सुविधा के बाद होंगे 310 बिस्तर
वर्जन
अलग-अलग सुविधाओं के तहत 90 बिस्तरों की अतिरिक्त सुविधाएं मरीजों को मिलेगी। 18 बिस्तर का आइसीयू वार्ड पहले ही तैयार हो चुका है। बाकी काम चल रहा है। जल्द ही यह भी पूरा हो जाएगा। पोस्टमार्टम भवन बनकर तैयार है। टेबल के इंतजार में ही पीएम रुका हुआ है। इसे इस महीने शुरू करने की तैयारी है।
- डॉक्टर पीके गुप्ता, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल