रायपुर। राजधानी में लंबे समय से दोपहिया वाहन चोरी कर उसे खपाने के लिए ओएलएक्स में विज्ञापन देने वाले एक किशोर को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। किशोर की निशानदेही पर चोरी की बाइक खरीदने वाले सात लोगों को भी पुलिस ने सहआरोपी बनाया है। आरोपियों के कब्जे से 13 दोपहिया वाहन जब्त किए गए।
डीएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि राजधानी में लगातार दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखकर चोरों को दबोचने क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस ने उन इलाकों को चिन्हांकित किया, जहां से सबसे ज्यादा दोपहिया चोरी की शिकायतें मिली थीं।
इसके बाद पुलिस टीम ने वहां पर लगातार निगरानी रखा। गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पास एक किशोर चोरी की दोपहिया बेचने ग्राहक तलाश रहा है। टीम ने घेराबंदी कर उस किशोर को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उसने रायपुर के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से तेरह दोपहिया चुराना और सात लोगों को पांच से दस हजार रुपए में बेचना बताया।
किशोर की निशानदेही पर इंद्रप्रस्थ कालोनी रायपुरा के शीतकरण जोशी उर्फ बबला (20), महोवाबाजार के यूनुस खान(42), ज्योतिनगर, कोटा के छत्रपाल कामड़े(22), नोहर प्रसाद साहू(25), दुर्ग के वार्ड नंबर 44 निवासी भूपेंद्र गायकव़ड़(21), अछोली के तरुण निषाद(22) तथा हीरापुर गोकुलनगर के आशुदास(20) को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी की दोपहिया वाहन बरामद की गई। इन सभी को वाहन चोरी मामले में सह आरोपी बनाया गया।
खुलासे से चौंक गई पुलिस
किशोर ने पहले तो एक ही वाहन चोरी करना बताया लेकिन जब पुलिस टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। बताया कि चोरी की दोपहिया बेचने उसने कई बार ओएलएक्स में विज्ञापन भी दिया था। इसका बेहतर रिस्पांश भी मिला। चुराए गए सभी दोपहिया सस्ते दाम पर उसने कुछ महीने के भीतर बेच दिया। पुलिस अफसरों ने बताया कि वाहन चोरों को गिरफ्तार करने इन दिनों धरपकड़ अभियान चलाया गया है।