10th Board Exam: छत्तीसगढ़ में 10वीं की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू होगी, हिंदी है पहला पेपर
10th Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। दसवीं का पहला पेपर हिंदी का है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Thu, 02 Mar 2023 08:53:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Mar 2023 08:53:00 AM (IST)
10th Board Exam: रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। दसवीं का पहला पेपर हिंदी का है। प्रदेशभर में तीन लाख 37293 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। वहीं रायपुर जिले में बने 150 परीक्षा केंद्रों में 30 हजार 586 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
12वीं बोर्ड की परीक्षाएं बुधवार से शुरू
इससे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई। 10वीं की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। पहला पेपर हिंदी का होगा। बुधवार को 12वीं का पहले दिन हिंदी का पेपर हुआ। परीक्षा देने के बाद छात्रों ने कहा कि पेपर बहुत आसान रहा, लेकिन तीसरे खंड के अपठित काव्यांश के कुछ प्रश्न घुमावदार रहे, जिसके कारण उत्तर खोजने में समय लगा। गौरतलब है कि कक्षा बारहवीं के छात्रों ने पहली बार बोर्ड परीक्षा दे रहे है।इस वजह से बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों के अंदर डर बना हुआ था।
छात्रों ने बताया कि हम सोचते थे कि बोर्ड का पेपर बहुत घुमावदार होता है, जिससे छात्र उत्तर देने में उलझ जाते हैं। पेपर से पहले जो मन में डर था प्रश्नपत्र देखने के बाद निकल गया। पेपर बहुत आसान था। ब्लू प्रिंट के आधार पर तैयारी करने का फायद मिला। 80 अंक के प्रश्न-पत्र को तीन खंडों में विभाजित किया गया था। छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक करवाने के लिए सरपंच की तरफ से मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए पत्र लिखने के लिए आया।
वहीं सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर हरियाली को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, इस तरफ ध्यानाकर्षण करवाने के लिए दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखना था। हिंदी के प्रश्न-पत्र में पीत पत्रकारिता से आप क्या समझते हैं? लाइव का क्या आशय है, संचार के कितने प्रकार है जैसे पत्रकारिता से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए। प्रदेशभर में तीन लाख 27,935 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड है, जिसमें से लगभग साढ़े तीन हजार छात्रों ने परीक्षा नहीं दी।अगला पेपर तीन मार्च को अंग्रेजी का है।
नकल प्रकरण के एक भी मामले नहीं आए
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन प्रदेशभर में एक भी नकल प्रकरण के मामले नहीं आए हैं। माशिमं के सचिव प्रो. वीके गोयल, अवर सचिव भोजराम साहू और प्राध्यापक प्रीति शुक्ला ने राजधानी के कुछ स्कूलों में जाकर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षाओं का संचालन सुचारु रूप से पाया गया।