रायगढ़, नईदुनिया प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य व नवजात शिशुओं की देखभाल को लेकर जागरूकता फैलाने मोबाइल सर्विस किलकारी की शुरुआत हो रही है। योजना स्वास्थ्य मितानिनों के लिए होगी। याने गर्भवती महिलाओं की निगरानी करने से पहले उन्हें एप के माध्यम से देखभाल करने का तरीका बताया जाएगा। योजना के तहत किलकारी की डॉक्टर अनिता की आवाज में मोबाइल पर मितानिन को स्वास्थ्यगत जानकारी मुहैया कराई जाएगी।
जिले की स्वास्थ्य मितानिनों को स्मार्ट बनाने की योजना चल रही है। इस सेवा का लाभ लेने के लिए स्वास्थ्य मितानिनों को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उन्हें 7 घंटे तक कोर्स कराया जाएगा। अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के लिए उन्हें ई-महतारी वेबसाइट में पंजीयन कराना होगा। पंजीयन होने के बाद योजना के तहत किलकारी की डॉक्टर अनिता की आवाज में मोबाइल पर उन्हें स्वास्थ्यगत जानकारी दी जाएगी। इसके जरिये उन्हें टोल फ्री नंबर 180030101704 डायल करना होगा।
इसी नंबर पर उन्हें डॉक्टर अनिता की आवाज में वाइस मैसेज मिलेगा। मैसेज के माध्यम से महिला और बच्चे की देखभाल और टीकाकरण को याद दिलाने के लिए होगा। अगर स्वास्थ्य मितानिन इस संदेश को सुन नहीं पाती तो वह दोबारा उसी दिन इस संदेश को सुन सकती है। किलकारी मोबाइल सेवा में आने वाले फोन काल को चार भागों में परिवार नियोजन, मां के स्वास्थ्य की देखभाल, टीकाकरण और बाल स्वास्थ्य में बांटा गया है। किलकारी मोबाइल सेवा से शिशु व मातृ मृत्युदर के कम होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।
क्या है योजना का उद्देश्य
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी बताते हैं कि इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य मितानिन या उसके परिवार के किसी नजदीकी सदस्य का मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन करेगा। इसके बाद मितानिन को इसकी जानकारी दी जाएगी कि गर्भवती महिला अथवा नवजात शिशु को टीकाकरण दिया जाना है। कॉल करने के समय वह कहीं भी हो उसे याद दिलाया जाएगा कि संबंधित महिला अथवा शिशु को स्वास्थ्यगत सुविधा उपलब्ध करानी है।
क्या है किलकारी
किलकारी भारत सरकार की एक सेवा है, जिसमें मां और बच्चे के स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी सलाह मितानिनों को मोबाइल फोन पर मिलेगी। इसमें डॉक्टर अनिता हर हफ्ते फोन करके गर्भावस्था या बच्चे की उम्र के अनुसार जरूरी स्वास्थ्य सलाह देगी। यह फोन गर्भावस्था से लेकर बच्चे के एक साल के होने तक आएगा। यह सेवा मुफ्त में मिलेगी।
ऐसे मिलेगी किलकारी का लाभ
डॉक्टर अनिता से स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सलाह लेने के लिए स्वास्थ्य मितानिन के पास गर्भावस्था और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होना बहुत जरूरी है। जितना जल्दी पंजीयन होगा उतनी जल्दी डॉक्टर अनिता का सलाह मिलेगा। डॉक्टर अनिता द्वारा संदेश मिस होने पर इसे फिर से सुना जा सकता है। सिम कार्ड बदल दिया है अथवा संदेश आयु अनुसार नहीं है तो इसके लिए मितानिन नया नंबर रजिस्टर्ड करा सकते हैं।
जिले में स्वास्थ्य मितानिनों की संख्या
ब्लॉक-मितानिन
बरमकेला-442
सारंगढ़-423
पुसौर-430
रायगढ़-592
खरसिया-418
तमनार-400
घरघोड़ा-410
लैलूंगा-425
धरमजयगढ़-464
भारत सरकार ने गर्भवती महिला और एक साल तक के बच्चे की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए किलकारी नाम की संदेश सेवा शुरू की है। इस सेवा से स्वास्थ्य मितानिनों को जोड़ा जा रहा है ताकि वह अपने क्षेत्र की गर्भवती महिला एवं बच्चे को इस योजना का लाभ दिला सकें। निशामणी साहू, प्रभारी डीपीएम, स्वास्थ्य विभाग