नशे के सौदागरों पर लैलूंगा पुलिस ने कसा शिकंजा 70 बाटल नशीली सिरप के साथ दो तस्कर दबोचे
जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एसपी के निर्देश पर लैलूंगा पुलिस ने खम्हार पुलिया पर नाकेबंदी कर 70 बोतल नशीली ओनेरेक्स सिरप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों द्वारा नशे के तौर पर इस्तेमाल के लिए लोगों के पास बिक्री अवैध तरीके से कर रहे थे।
By VISHWANATH RAY
Publish Date: Wed, 20 Nov 2024 05:44:32 PM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Nov 2024 05:44:32 PM (IST)
70 बोतल नशीली ओनेरेक्स सिरप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। HighLights
- थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े को मुखबिर से सूचना मिली थी
- सूचना मिलते ही पुलिस टीम को नाकेबंदी के लिए रवाना किया गया।
- दोनों आरोपितो ने सिरप को अवैध बिक्री के लिए ले जाने की बात स्वीकार की।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायगढ़। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम तारागढ़ का आरीफ खान और उसका साथी एक मोटरसाइकिल से ग्राम लुडेग से लैलूंगा की ओर नशीली सिरप लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को नाकेबंदी के लिए रवाना किया गया।
खम्हार पुलिया पर रोकी गई। मोटरसाइकिल सीजी 13 ए जेड 5918 की तलाशी में थैलों और प्लास्टिक बोरी से 70 बोतल (प्रत्येक 100ml वाली) ओनेरेक्स सिरप बरामद हुई। आरोपितो ने पूछताछ में अपने नाम आरीफ खान उम्र 21 वर्ष निवासी तारागढ़ और हर्षित अग्रवाल उम्र 26 वर्ष निवासी लुडेग, जिला जशपुर बताए।
दोनों ने सिरप को अवैध बिक्री के लिए ले जाने की बात स्वीकार की। जब्त सामान में 70 बोतल सिरप (प्रत्येक 100 एमएल वाली कीमत 12,600) और बजाज मोटरसाइकिल परिवहन में शामिल है। इस तरह कुल 42,600 रुपये का बरामद की है।
थाना लैलूंगा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, उप निरीक्षक मानकुंवर सिदार, सहायक उपनिरीक्षक खेमराज पटेल, चंदन सिंह नेताम, आरक्षक सुरेश मिंज और महिला आरक्षक पूनम साहू ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक ने जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ इस अभियान को और तेज करने का संकल्प दोहराया है।
गुप्ता हार्डवेयर दुकान से 80 हजार चोरी, थाना घरघोड़ा में अपराध दर्ज
रायगढ़।चोरों ने छत के जरिये हार्डवेयर दुकान में घुसकर काउंटर का ताला तोड़ते हुए 80 हजार रूपये नगदी रकम की चोरी कर फरार हो जाने का मामला थाना घरघोड़ा में दर्ज हुआ है।पीड़ित युवक की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपित की खोजबीन में जुट गई है ।
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भेन्ड्रा निवासी आकाश गुप्ता 27 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका गुप्ता हार्ड वेयर दुकान और घर एक ही बिल्डिंग में है। जहां 17 नवंबर की रात 9 बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था।
अगले दिन सुबह 6 बजे उसके पिता जब दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान के काउंटर का ताला टूटा हुआ था और गल्ले में रखे नगदी रकम 80 हजार रूपये की चोरी हो चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी।
पीड़ित युवक ने बताया कि अज्ञात चोर छत के जरिये उनके दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है। जिसके बाद परिवार सलाह मशवरा पश्चात पीड़ित युवक ने घरघोड़ा थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बहरहाल घरघोड़ा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 305 (ए) 331 (4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।