रायगढ़( नईदुनिया प्रतिनिधि) । सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन व पुलिस अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों तथा ट्रांसपोर्ट यूनियन, एसईसीएल प्रबंधन, स्कूल प्रबंधन, बस संचालन करने वालों के साथ एसडीएम कार्यालय में संयुक्त बैठक की। अधिकारियों द्वारा कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख बिंदु ऐसे स्थानों को चिन्हांकित करना जिसमें दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही है ऐसे स्थानों को चिन्हांकित करते हुए वहां संकेतक बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की सहमति बनाई गई । बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों, आरटीओ, कंपनी प्रबंधन, ट्रांसपोर्ट यूनियन की अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गई । पुलिस विभाग और आरटीओ विभाग द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव, रफ्फ ड्राइविंग तथा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु अश्वस्त किया गया ।
एसईसीएल प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन को बताया गया कि वे किसी भी परिस्थिति में शराब अथवा किसी भी प्रकार का नशा सेवन करने वाले ड्राइवरों को वाहन चलाने ना दें । बैठक में वाहन पार्किंग की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई, ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा आश्वासन दिया गया कि प्रशासन की किसी भी कार्यवाही का विरोध नहीं करेंगे तथा नियमों के दायरे में रखकर वाहनों का संचालन किया जाएगा , उनके द्वारा समय-समय पर ड्राइवरों के नेत्र एवं शारीरिक जांच कराया जाएगा ।
एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा ने बताया कि मेन रोड़ पर अथवा मुख्य मार्ग के नजदीक अवस्थित रूप से वाहन खड़ी करने वालों पर कठोर कार्यवाही किया जावेगा तथा हाइवे और चेक पाइंट पर ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच किया जावेगा । सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत वाहन चालकों की सघन जांच की जा रही है जो आगे भी नियमित जारी रहेगा । बैठक में एसडीएम घरघोड़ा ॠचा ठाकुर, जिला परिवहन अधिकारी दुष्यंत राजस्त, एसडीओपी धर्मजयगढ़ दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी घरघोड़ा शरद चंद्रा के साथ एसईसीएल कंपनी के अधिकारी, ट्रांसपोर्ट यूनियन, स्कूल प्रबंधन, स्कूली बस संचालन करने वाली कंपनियां और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही ।