Raigarh Crime News: पत्नी की हत्या में जेल में बंद पति की संदिग्ध हालत में हुई जिला अस्पताल में मौत
घटना से जिला जेल प्रबंधन से लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 30 Aug 2023 11:13:17 PM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Aug 2023 11:13:17 PM (IST)
रायगढ़( नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला जेल में पत्नी के हत्या के प्रकरण में बंद बंदी की सेहत बिगड़ने से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सघन उपचार के बीच चंद घण्टो में उसकी मौत होने का सनसनीखेज घटना सामने आया है। इस घटना से जिला जेल प्रबंधन से लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
दल्लू मंझवर 67 साल ग्राम पारमेर थाना कापू का रहने वाला है जो पत्नी की हत्या में 4 नवंबर से जेल का बंद था। 28 अगस्त को सामान्य गतिविधियों के साथ वह जेल में अपने बैरक में था, इस बीच शाम को 5 बजे उसकी सेहत बिगड़ गई जिस पर उसे जेल से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी आरंभिक उपचार के बाद वापस जेल में भेज दिए। इस बीच करीब 8:15 में उसकी सेहत फिर बिगड़ गई और उस आनन फानन में पुनः जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर के जहां उसका सघन उपचार चल रहा था । इस दरमियान रात्रि करीब 12:30 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई।
इधर जेल में बंद बंदी की मौत होने के बाद से जल प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन फानन में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई और जेल में बंद बंदी के परिजनों को भी उक्त घटना से अवगत कराया गया। तत्पश्चात अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मार के कायम करते मामले को विवेचना मिली है वही बंदी की क संध्यास्पद मौत की असल वजह का राजफाश पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होना तय है।
मृतक बंदी हत्या के प्रकरण में जेल में निरूद्ध था बीते दिन शाम 5 बजे उसकी सेहत बिगड़ गई जिस वजह से उसे अस्पताल भेजा गया था डॉक्टर ने इलाज के बाद उसे वापस जेल भेज दिए रात करीब 8:15 बजे फिर से उसकी सेहत बिगड़ी और अस्पताल भेजा गया जहां रात्रि में ही उसकी मौत हो गई मौत के दरवाजे का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा ।
एसपी कुर्रे, जिला जेल अधीक्षक