श्री रूपाणाधाम प्लांट में लोहा गलाने वाले लेडर में कूदा मजदूर, मौत
श्री रूपाणाधाम स्टील प्लांट में बीती रात एक मजदूर लोहा गलाने वाले लेडर में कूदकर जान दे दी। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार श्री रूपाणाधाम स्टील प्लांट में काम करने वाला मजदूर सुरेन्द्र चौहान(21) धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम क्रोंधा का रहने वाला था। बीती रात रोजाना की भांति काम करने प्लांट गया हुआ था।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 03 Nov 2024 07:59:03 PM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Nov 2024 07:59:03 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि,रायगढ़: श्री रूपाणाधाम स्टील प्लांट में बीती रात एक मजदूर लोहा गलाने वाले लेडर में कूदकर जान दे दी। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार श्री रूपाणाधाम स्टील प्लांट में काम करने वाला मजदूर सुरेन्द्र चौहान(21) धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम क्रोंधा का रहने वाला था। बीती रात रोजाना की भांति काम करने प्लांट गया हुआ था।
इस दौरान अचानक एसएमएस फर्निश के लोहा गलाने वाले लेडर में कूदकर जान दे दी। अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर उपस्थित मजदूरों में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई और फिर उन्होंने इस घटना की जानकारी प्रबंधन दो दी। मामले में पूंजीपथरा पुलिस को भी सूचित किया गया। प्रारंभिक जांच में युवक के मौत के कारणों का पता नही चल पाया है। पूंजीपथरा पुलिस मृतक के साथियों के अलावा प्लांट के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ करने हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही श्री रूपाणाधाम स्टील प्लांट में एक मजदूर की उसके साथी के द्वारा ही हत्या कर देने का मामला सामने आया था जिसमें पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है।
15 दिन में दूसरी घटना, ढाई साल में तीसरी
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में स्थित सिंघल प्लांट में पखवाड़े भर पहले दिनों एक मजदूर ने लोहा गलाने वाले लेडर में कूदकर जान दे चुके है। इसके अलावा बीते ढाई साल पहले भी एक प्लांट में एक अधिकारी प्लांट के फर्नेश में गिर गया था। हालांकि यह हादसा था या कुछ और इसकी पुष्टि नही हो पाई। इसमें अधिकारी की हड्डी तक नही मिल पाया था।
0-0
सर्पदंश से महिला की मौत
नईदुनिया प्रतिनिधि,रायगढ़: कमरे में सो रही महिला की अज्ञात जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई है।
कमलेश्वरी (35) पति सुरेंद्र साहू निवासी न्यू शांति नगर उच्चाभिति, किरोड़ीमलनगर थाना कोतरारोड की है। रोजाना की तरह वह भोजन के पश्चात घर का काम कर रात को कमरे में सोई थी। इसी बीच उसे अज्ञात किसी चेहरे जीव ने काट लिया इसके बाद वह दर्द चीखने लगी जिसे सुनकर उसके परिजन उठ गए और उसकी सुध लिए। तो उन्होंने देखा कि महिला के साड़ी में सांप छिपा था। जिसे स्वजनों ने भगाया और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत ग्राम कैथा में झाड़ फूंक के लिए लेकर गए। क्योंकि अंधविश्वास के चक्कर में उसका उपचार नहीं हो पाया और उसके हालत गंभीर हो गई ऐसे में परिजनों द्वारा आनन-फानन में उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराए। यहां रविवार सुबह 7 बजे उसकी मौत हो गई।
------
युवक गया लघुशंका के लिए चोरों ने किया स्कूटी पार
नईदुनिया प्रतिनिधि,रायगढ़: रामभांठा रहवासी व्यक्ति को संजय मैदान के पीछे मंगलूडीपा के पास स्कूटी खड़ा कर लघुशंका के लिए गया था। इस दौरान चोर ने उसकी स्कूटी और उसमे रखे मोबाइल लेकर फरार हो गया। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामभांठा में रहने वाले लक्ष्मण यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने जीजा के यहां रहते हुए ढिमरापुर में स्थित फिलिप कार्ड आफिस में शार्टिंग एक्जीक्यूटिव्ह का काम करता था। 30 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे ड्यूटी खत्म करके अपने मोबाइल को स्कूटी की डिक्की में रखकर जब वह अपने घर लौट रहा था इसी बीच जब वह लघुशंका करने के लिये संजय मैदान के पीछे, मंगलूडीपा रोड़ पर रूका था इस दौरान अज्ञात शख्स उसकी स्कूटी के अलावा मोबाइल को लेकर फरार हो गया। पीड़ित युवक की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध कर मामले को जांच में ले लिया है।
-------
घर मे सो रहे व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत
नईदुनिया प्रतिनिधि,रायगढ़: विजयपुर रहवासी व्यक्ति की घर मे सोने के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ग्राम विजयपुर निवासी शनिराम सिदार(50) पिता बरत शुक्रवार की रात्रि खाना खाकर वह अपने कमरे के खाट में सोया था, शनिवार सुबह उसके स्वजनो द्वारा उसे उठाने गए तो वह नही उठा, वही शरीर पर कोई प्रतिक्रिया नही थी। तत्पश्चात स्वजन उसकी सुध लिए। ऐसे में उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिए हैं। एकाएक स्वस्थ व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत होने पर परिवार में सनसनी फैल गई है। बहरहाल अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ली है।
0-0