नारायणपुर में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, जमीन विवाद मामले में नकाबपोश हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में घर में घुसकर एक युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। युवक की चीख पुकार सुनकर जब परिजन पहुंचे तो हमलावर मौके भाग निकले। पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर युवक पर हमला किया गया है।
By Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Tue, 06 Aug 2024 11:47:08 AM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Aug 2024 11:49:51 AM (IST)
प्रतीकात्मक फोटो HighLights
- घर में नकाबपोश हमलावरों ने युवक पर किया जानलेवा हमला।
- जमीन विवाद को लेकर युवक की हत्या का किया गया प्रयास।
- पुलिस ने बताया, जांच में पता चला है कि यह नक्सल घटना नहीं।
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार देर रात अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर जब परिजन पहुंचे तो हमलावर भाग निकले।
जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले के झारा गांव में सोमदेर कोर्राम पांच अगस्त की रात अपने परिवार के साथ घर में ही था। इसी बीच रात में कुछ नकाबपोश घर में घुस आए। नकाबपोश हमलावरों ने युवक पर कुल्हाड़ी से एकाएक हमला कर दिया।
हमले के दौरान युवक की चीख सुनकर परिवार के लोग और ग्रामीण घर पहुंचे तो सभी हमलावर मौके से भाग निकले। पीड़ित के घरवालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं हमले में घायल युवक को फौरन नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि यह कोई नक्सल घटना नहीं है। जमीन विवाद को लेकर हत्या करने का प्रयास किया गया है।