छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हमला, नारायणपुर में बारूदी विस्फोट में ITBP के दो जवान शहीद, दो जवान घायल
नारायणपुर जिले के ग्राम कोडलियर के पास आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) हुआ, जब आईटीबीपी, बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त पार्टी अभियान से लौट रही थी। इस विस्फोट में दो आईटीबीपी जवान, अमर पंवार और के राजेश, दोनों की उम्र 36 वर्ष, शहीद हो गए। इसके अलावा, नारायणपुर जिले के दो पुलिस जवान घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
By Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Sat, 19 Oct 2024 03:26:56 PM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Oct 2024 06:01:16 PM (IST)
नारायणपुर में नक्सलियों का हमला। फाइल फोटो HighLights
- नक्सल गश्त सर्च अभियान से लौट रहे थे जवान।
- विस्फोट में आईटीबीपी के दो जवान हुए शहीद।
- IED विस्फोट के बाद क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा।
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक बारूदी विस्फोट करके सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है। यह घटना उस समय हुई जब भारतीय तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP) की एक गश्त दल नक्सल विरोधी सर्च अभियान से लौट रही थी।
खबरों के अनुसार, जैसे ही टीम गश्ती अभियान के बाद लौट रही थी, नक्सलियों ने उनके रास्ते में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाकर विस्फोट किया। इस धमाके में दो जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले में नारायणपुर जिला पुलिस के दो जवान घायल हो गए हैं।
घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस हमले के बाद, सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन बढ़ा दिया है और नक्सलियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला नारायणपुर के ओरछा, मोहंदी और ईरकभट्टी से आईटीबीपी, बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त पार्टी ने 19 अक्टूबर 2024 को धुरबेड़ा की ओर नक्सल सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। यह ऑपरेशन नक्सल गतिविधियों के खिलाफ क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई थी।
जवानों की टीम सर्चिंग ऑपरेशन से वापसी के दौरान लगभग 11:30 से 12:00 बजे के बीच जवान ग्राम कोडलियर के समीप एक घने जंगल में पहुंचे। इस दौरान, एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में आने से आईटीबीपी के दो जवान अमर पवार निवासी सतारा, महाराष्ट्र व के. राजेश निवासी कड़प्पा, आंध्रप्रदेश बलिदान हो गए हैं। इस विस्फोट में जिला बल के दो जवान अरविंद सर्फे व अनिल कुंजाम को मामूली चोट आई है।
नक्सल समर्थकों के विरुद्ध NIA की छापामार कार्रवाई
नक्सलियों के दस लाख रुपये के साथ जून 2023 में बीजापुर स्थित ट्रैक्टर शोरुम से पकड़े गए आरोपी दिनेश ताती के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के पालनार गांव में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
एनआईए ने गांव से कई मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त कर इन्हें विस्तृत जांच के लिए भेजा है। एनआईए ने 20 अप्रैल 2024 को स्थानीय पुलिस से यह मामला अपने हाथ में लिया था। एनआईए लगातार नक्सल समर्थकों और नक्सल संगठन को वित्तीय सहायता पहुंचाने वाले समर्थकों के विरुद्ध जांच कर रही है।
अब तक इस तरह के मामले में नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। नक्सलियों को बाहर से सहायता करने वाले ऐसे समर्थकों पर एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है।