CG News: नारायणपुर SDM ऑफिस में ACB ने बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, नामांतरण के बदले मांगे थे पैसे
नारायणपुर के एसडीएम कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो ने सहायक ग्रेड 02 के कर्मचारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। जमीन से जुड़े मामले में रिश्वत की मांग की गई थी, जिसमें मामले की जांच जगदलपुर एसीबी द्वारा की गई थी। बाबू को गिरफ़्तार किया गया है और मामले की कार्रवाई शुरू की गई है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 11 Jul 2024 08:23:34 PM (IST)
Updated Date: Thu, 11 Jul 2024 08:23:34 PM (IST)
एसडीएम कार्यालय में रिश्वत लते बाबू पकड़ा गया। HighLights
- SDM ऑफिस में रिश्वत लेते धराया बाबू
- नामांतरण के बदले बाबू ने मांगी थी रिश्वत
- एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई कर पकड़ा
नईदुनिया। नारायणपुर जिले के एसडीएम कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक रिश्वत लते बाबू रंगे हाथों धर दबोचा है। एसीबी की कार्रवाई से सारे महकमे में हड़कंप मच गया है। एसीबी की टीम ने नारायणपुर जिला कलेक्ट्रेट एसडीएम शाखा में सहायक ग्रेड 02 के पद पर पदस्थ संकेर कुमेटी को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
नामांतरण के बदले मांगे थे 10 हजार रुपए
मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। चांदनी चौक के रहने वाले लवदेव देवांगन से जमीन के नामांतरण के बदले संकेर कुमेटी कई दिनों से दस हजार रुपए की रिश्वत मांग कर रहा था। लवदेव देवांगन ने मामले की शिकायत एसीबी जगदलपुर से की। मामले का वेरीफिकेशन करने के बाद एसीबी टीम ने जाल बिछा कर बाबू को गिरफ़्तार कर लिया है।
जगदलपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो के उप पुलिस अधीक्षक रमेश मरकाम ने मामले की जानकारी दी। मरकाम ने बताया कि यह कार्रवाई जिले के एसडीएम कार्यालय में की गई है। सहायक ग्रेड 02 के पद पर पदस्थ संकेर कुमेटी ने प्रार्थी से रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद छापा मारकर आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।