अव्यवस्था के बीच चल रहा आदिवासी मेला, लोग परेशान
आदिवासियों के लिए आयोजित मेले में आदिवासियों को ही नजर अंदाज किया जा रहा है। अव्यस्था के कारण परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कार्यक्रम में कुर्सी तक की व्यवस्था नहीं की गई ज़मीन पर बैठकर कार्यक्रम देखने विवश हो रहे हैं। लोगों ने मेला स्थल में गंदगी और अव्यवस्था को लेकर जमकर भड़ास निकाली। उनका कहना है मेला आना सुरक्षित नहीं रह गया है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 02 Mar 2024 12:03:28 AM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Mar 2024 12:03:28 AM (IST)
रतनपुर(नईदुनिया न्यूज)। आदिवासियों के लिए आयोजित मेले में आदिवासियों को ही नजर अंदाज किया जा रहा है। अव्यस्था के कारण परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कार्यक्रम में कुर्सी तक की व्यवस्था नहीं की गई ज़मीन पर बैठकर कार्यक्रम देखने विवश हो रहे हैं। लोगों ने मेला स्थल में गंदगी और अव्यवस्था को लेकर जमकर भड़ास निकाली। उनका कहना है मेला आना सुरक्षित नहीं रह गया है।
रतनपुर में माघी पूर्णिमा और आदिवासी विकास मेला भारी अव्यवस्था के बीच चल रहा है। पहले ही दिन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अमरअग्रवाल देर रात कार्यक्रम में पहुंचे जहां ख़ाली कुर्सियों को देखकर नाराज़ हुए थे। इसके बाद दर्शकों के बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियों को हटवा दिया गया। इसके बाद मेला देखने पहुंचे आदिवासियों को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं हुआ और मजबूरी में लोगों को ज़मीन पर बैठना पड़ रहा है। दूर-दूर से मेला देखने आए ग्रामीणों ने बताया कि मेला स्थल में बैठने के लिए भी कुर्सियों की व्यवस्था नहीं की गई। जबकि स्थानीय नेताओं के परिजनों के लिए कुर्सियाँ लगाई गई थीं।
दूसरी ओर रतनपुर नगर पालिका द्वारा लाखों का टेंडर जारी किया गया है। इसमें टेंट लाइट और बैठक के लिए गद्दे और कुर्सियों की व्यवस्था करने कहा गया था। बावजूद इसके आदिवासी विकास मेला अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई है। शनिवार को मेले का समापन है इस प्रकार से अव्यवस्था के बीच मेला का समापन हो जाएगा।