मुंगेली (नईदुनिया न्यूज)। ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है मंच देने की। इस प्रकार से खेल स्पर्धा से खेल प्रतिभाओं को मौका मिलता है। उक्त बातें मोहतरा कुर्मी में खिलािडयों को पुरस्कार वितरण करते हुए मुंगेली की जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर ने कही।
मोहतरा कुर्मी में तीन दिनों से आयोजित राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में खेल प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच रुकमणी ध्रुव इसी प्रकार गांव की राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष मुरली दिना कश्यप, वीरेंद्र कुलमित्र, वरिष्ठ कांग्रेसी हुलास कश्यप, राजेंद्र प्रसाद दुबे , मदन कश्यप, दूजराम प्रफुल, सुरेंद्र ,मधुराम , अजय दुबे, अमरनाथ , अनिल , सुनील , धनेश, प्रकाश, शैलेष, गायत्री बाई, शशिबाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
परंपरागत खेलको आगे लाने का प्रयास
मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए छत्तीगिढया ओलंपिक किया गया है । ताकी लोग अपनी पारंपरिक खेलों को नहीं भूले । उक्त बातें बांकी में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रिकेशपुरी गोस्वामी ने कही। उन्होंने खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया। हाई स्कूल प्रांगण में मीडिल स्कूल के बच्चों एवं ग्रामीणों ने अनेक प्रकार के खेल जैसे फुगड़ी, गिल्ली डंडा, लंबीकूद, खो-खो, बांटी, रस्सी खींच में भाग लिया। अंत में प्रतिभाओं को खेल स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। राजीव युवा क्लब के अध्यक्ष रिकेशपुरी गोस्वामी ने कहा कि गांव में इस प्रकार की अनेक स्पर्धाओं से ग्राम के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा । कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाएं ग्राम पंचायत सरपंच रंजीत सिंह, सचिव कोमल दास कोसले ,रोजगार सहायक राजेश पुरी, एवं। राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रिकेशपुरी, सचिव नवीन गिरी, राजीव एवं राजीव युवा मितान के पदाधिकारी , तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
सिंगबांधा में ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने सिंगबांधा में आयोजित खेल स्पर्धा में भाग लिए। इसमें बच्चों, बड़ो एवं ग्राम के लोगों ने उत्साह दिखाया। इसमें बांटी, कबड्ड़ी, रस्साकशी प्रतियोगिता में भाग लिए। इसमें मितान क्लब के अध्यक्ष गीलेश्र्वर टंडन ,उपाध्यक्ष दिनेश साहू, सचिव प्रकाश दुबे, सदस्यगण ,खेल प्रतिभागी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।