सात साल पुराने युवक की हत्या के मामले में पकड़े गए हत्यारे
अनसुलझे गंभीर प्रकरण में जीपीएम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ग्राम दौंजरा में 2017 में घटित हत्या के प्रकरण दो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साइबर सेल की मदद से सात साल पुराने हत्या के मामले की गुत्थी सुलझ गई है।बड़े भाई ने छोटे भाई की अपने सहयोगी के साथ हत्या कर दिया था।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 23 Nov 2024 12:04:27 AM (IST)
Updated Date: Sat, 23 Nov 2024 12:04:27 AM (IST)
HighLights
- दौंजरा में हत्या के मामले मे सुलझी गुत्थी
- बड़े भाई ने छोटे भाई की थी अपने सहयोगी के साथ निर्मम हत्या
- पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
नईदुनिया न्यूज, पेंड्रा : अनसुलझे गंभीर प्रकरण में जीपीएम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ग्राम दौंजरा में 2017 में घटित हत्या के प्रकरण दो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साइबर सेल की मदद से सात साल पुराने हत्या के मामले की गुत्थी सुलझ गई है।बड़े भाई ने छोटे भाई की अपने सहयोगी के साथ हत्या कर दिया था।
दौंजरा थाना गौरेला निवासी गोपाल सिंह पेंद्रो पिता गुलाब सिंह पेंद्रो अपने तीन वर्षीय पुत्र अंश सिंह को लेकर 19 अगस्त 2017 अपने खेत में बने कुटिया में सो रहा था तभी अज्ञात आरोपित ने हथियार से हमलाकर उसकी हत्या कर दिया था। मामले में थाना गौरेला में अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर अन्वेषण किया जा रहा था। एसपी भावना गुप्ता द्वारा शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुराने अनसुलझे मामलों की जांच के लिए साइबर सेल को निर्देशित किया गया था।
साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में साइबर सेल टीम के द्वारा प्रकरण की नये सिरे से जांच प्रारंभ की गई एवं कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पाया कि मृतक का बड़ा भाई भारतसिंह पेंद्रो शराब पीकर अपने घर जाकर परिवार के सदस्यों को गाली गलौच और परेशान किया करता था इसके कारण उसके पिता और छोटा भाई मृतक गोपाल सिंह उसे मना किया करते थे और घर में ही बांध दिया करते थे। इस वजह से आरोपित भारत सिंह मन ही मन अपने छोटा भाई से रंजिश रखने लगा था और घटना दिनांक को अपने साथी शोभनाथ श्याम के साथ शराब पीकर अपने खेत में सोये छोटे भाई गोपाल सिंह की सिर में कुल्हाड़ी से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दिया। प्रकरण में मृतक का बड़ा भाई भारतसिंह पेंद्रो एवं अपराध में सहयोग करने वाले उसके साथी शोभनाथ श्याम को गिरफ्तार किया कर लिया गया।