आठवीं फेल युवक ने युवकों को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर की ठगी
पुलिस ने जमताड़ा वेब सीरीज की तरह रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना कपिल बरनवाल को आसनसोल से गिरफ्तार कर लिया। आठवीं फेल युवक क्षेत्र की युवकों को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर रहा था। पुलिस ने बताया ट्रेनिंग के नाम के नाम पर प्लेटफार्म ले जाकर रेल के डिब्बे गिनवाता था।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Mon, 18 Nov 2024 12:05:32 AM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Nov 2024 12:05:32 AM (IST)
HighLights
- पुलिस ने बताया ट्रेनिंग के नाम पर प्लेटफार्म ले जाकर गिनवाता था रेल के डिब्बे
- थाना मरवाही और साइबर सेल जीपीएम ने की कार्रवाई
- मुख्य सरगना कपिल बरनवाल को आसनसोल बंगाल से पकड़ा गया
नईदुनिया न्यूज, पेंड्रा : पुलिस ने जमताड़ा वेब सीरीज की तरह रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना कपिल बरनवाल को आसनसोल से गिरफ्तार कर लिया। आठवीं फेल युवक क्षेत्र की युवकों को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर रहा था। पुलिस ने बताया ट्रेनिंग के नाम के नाम पर प्लेटफार्म ले जाकर रेल के डिब्बे गिनवाता था।
थाना मरवाही क्षेत्र के कुम्हारी निवासी पुनीत प्रधान ने पुलिस को बताया कि रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर बारह लाख रुपए की ठगी की थी जो रकम अलग-अलग किश्तों में आसनसोल में चली नौ महीने की ट्रेनिंग के दौरान ली गई थी। जब ठगी का पता चला तो प्रार्थी के होश उड़ गए क्योंकि उसकी पूरी ट्रेनिंग और ट्रेनिंग का हर व्यक्ति फर्जी निकला। ठगी का अहसास होते ही पुनीत ने पुलिस से संपर्क कर थाना मरवाही में अपराध दर्ज कराया। मरवाही पुलिस द्वारा साइबर सेल की मदद से पूर्व में भी तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था इसमें एक युवक अमित मंडल ट्रेनिंग देता था तो विधान बैरागी और योगेश रजक स्थानीय स्तर पर युवाओं को झांसा देकर आसनसोल भेजते थे। इनका सरगना कपिल बरनवाल फरार था और लोकेशन बदल रहा था जैसे ही मुख्य आरोपी आसनसोल आया मरवाही पुलिस को जानकारी मिली जिस पर एसपी भावना गुप्ता के समन्वय से आसनसोल पुलिस के इंस्पेक्टर कौशिक कुंडू की सहायता से उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया और प्रधान आरक्षक अजय सिंह ने आसनसोल में कपिल बरनवाल को गिरफ्तार किया। आरोपित कपिल आसनसोल में भी फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूमने के प्रकरण में जमानत पर था।
आरोपित ट्रांजिट रिमांड पर
मरवाही पुलिस ने बताया आरोपित की ट्रांजिट रिमांड हासिल कर उसे मरवाही ले जाकर पुलिस रिमांड पर रखा गया था जहां डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा थाना प्रभारी रणछोड़ सिंह सेंगर उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल और साइबर सेल सउनि मनोज हनोतिया द्वारा पूछताछ और तफ़्तीश करने पर पता चला कि आरोपित कपिल बरनवाल की पत्नी पूजा हलदर मेकअप आर्टिस्ट हैं जिसके जरिए कई लोगों से कपिल के संपर्क है उसके लिए ठगी करने में अलग-अलग किरदार निभाते थे जैसे कभी कोई आरपीएफ वाला बन जाता तो कोई स्वास्थ्यकर्मी। पूछताछ में आरोपी कपिल ने बताया कि वह आठवीं फेल है और वह यह सब कुछ लक्जरी लाइफ जीने के लिए किया करता था। पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की भूमिका और नाम पते के बारे में मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।