काम में लापरवाही बरतने पर दो पटवारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नोटिस पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 09 Nov 2024 12:27:21 AM (IST)
Updated Date: Sat, 09 Nov 2024 12:27:21 AM (IST)
HighLights
- :कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने की कार्रवाई
- नोटिस पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर लिया गया निर्णय
- कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई
नईदुनिया न्यूज, गौरेला :कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नोटिस पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई।
इसमें तहसील से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण संजय कुमार पांडेय पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। मामले में कर्तव्यों में लापरवाही बरती पाई गई। जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण का स्पष्ट उलंघन है। इसके चलते पटवारी पाण्डेय, हल्का नंबर 21,22 को निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में संजय कुमार पांडेय पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय में नियत रहेगे। इसी प्रकार से पेंड्रारोड से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण विनोद कुमार जगत पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, प्रस्तुत जवाब संतोष जनक नहीं होने पर पटवारी विनोद कुमार जगत हल्का नंबर 19,20 तहसील पेंड्रारोड को निलंबित किया गया है। आदेश में कहा गया है निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाने पुलिस ने की कार्रवाई
सरगांव : अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी सरगांव संतोष कुमार शर्मा ने बताया शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर टीम ने कार्रवाई की कि बिलासपुर की ओर से वाहन ट्रक कंमाक सीजी 06 एम 0866 एवं सीजी 04 जेडी 4160 में अवैध कबाड़ भरकर रायपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस घेराबंदी कर सल्फा के नेशनल हाईवे कंमाक 130 में पूजा ढाबा के सामने वाहनों को रोककर गवाहों के समक्ष जांच की गई। इसमें कबाड़ टीना भरा हुआ पाया गया। वाहन चालक राजकुमार नेटी पिता इन्द्रपाल (20) निवासी पसान ने बताया कबाड़ बिलासपुर निवासी फिरोज मेमन है और दस्तावेज नहीं है एवं अन्य वाहन में टीना, लोहा छड़ भरा हुआ पाया गया। चालक वारीस खान पिता सरदार खान (42) निवासी ने इसे इमरान खान बिलासपुर का होना बताया। उसने भी दस्तावेज नहीं होने की बात कही। मामले में कबाड़ सामान अपराध से संबधिंत संपत्ति होने के संदेह पर दोनों वाहनों को धारा 106 बीएनएसएस में जब्त की गई।