नईदुनिया न्यूज, गौरेला : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 24वीं वर्षगांठ पर गुरुकुल खेल मैदान पेंड्रारोड में राज्योत्सव आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बिल्हा के विधायक एवं भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारा सुन्दर छत्तीसगढ़ वैभव की ओर बढ़ रहा है, इसे विकसित राज्यों की कतार में खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि आज आनंद, उत्साह एवं उमंग का दिन है। हम छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मना रहे हैं।
उन्होंने कहा हमारा नवजवान छत्तीसगढ़ 24 वर्ष पूर्ण कर 25वें वर्ष में प्रवेश किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय स्व़ अटलबिहारी बाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि बाजपेयी ने प्रदेशवासियों के सपने को साकार किया। कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री डा़ रमन सिंह और वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हुए चहुंमुखी विकास कार्यों के बारे में अपनी बातें रखी। उन्होंने निर्वाध बिजली आपूर्ति, सिंचाई सुविधा का विस्तार, धान खरीदी, पलायन पर रोक, निश्शुल्क चावल वितरण, किसानों को ब्याज मुक्त ऋण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री साय ने कार्यभार संभालते ही किसानों का बकाया बोनस राशि और प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और उनके सम्मान के लिए महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने उनके खाते में एक हजार रुपये दे रहे हैं। उन्होंने वनाच्छादित जिले के सौन्दर्य, यहां के सुगंधित चावल, औषधि जड़ी बूटी, पर्यटन जिले के रूप में विकसित करने को कहा।
इको टूरिज्म की वेबसाइट लांच
विधायक कौशिक ने जीपीएम इको टूरिज्म की वेबसाइट भी लांच किया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने जिले की भौगोलिक संरचना, वन सम्पदा, पर्यटन, नदियों के उद्गम स्थल तथा जिले में हुए विकास कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। राज्योत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों के साथ सुआ, करमा, शैला आदि लोक नृत्य एवं लोक गीत की शानदार प्रस्तुति दी। समारोह में प्रसिद्ध लोक गायक भागवत कश्यप एवं गायिका कंचन जोशी ने भी शानदार प्रस्तुति दी। समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने एकता दौड़, सद्भावना क्रिकेट मैच, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विभागीय स्टॉलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि कौशिक ने विभागीय स्टालों का अवलोकन किया। राज्योत्सव में गढ़ कलेवा एवं फूड जोन में लोगों ने मनपसंद व्यंजन का स्वाद लिया। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए थे। समारोह में पूर्व सांसद लखनलाल साहू, प्रताप सिंह मरावी, आशा मरावी, एसपी राजेश कुकरेजा, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर, अमित बेक, ऋचा चन्दाकर, कन्हैया राठौर, राकेश चतुर्वेदी, नीरज जैन, बृजलाल राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी अन्य उपस्थित थे।
शिविर में 23 लोगों ने किया रक्त दान
इस अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया। शिविर में 23 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में सीएमएचओ डा़ रामेश्वर शर्मा सहित अनेक चिकित्सकों एवं स्टाफ का सहयोग रहा।
योजनाओं और उपलब्धियों की दी गई जानकारी
स्टाल में लोगों में भारी उत्साह देखा गया। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाएं एवम उपलब्धियां प्रदर्शित की गई। राज्योत्सव स्थल पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने अवलोकन किया और विभागीय योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की। राज्योत्सव स्थल पर जिला पंचायत, राजस्व, कृषि, उद्यान, पशुधन विकास, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, वन, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, क्रेडा, आदिवासी विकास विभाग, जनसंपर्क, पुलिस एवं परिवहन तथा जिला अग्रणी बैंक द्वारा विभागीय योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधरित स्टाल लगाए गए।