नईदुनिया न्यूज, करगीरोड- कोटा : महापर्व छठ का शुक्रवार को आस्था एवं उमंग के साथ समापन हो गया। इसमें व्रतियों ने उदयगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। पूजा, व्रत खोलने के बाद श्रद्धालुओं ने ठेकुआ का प्रसाद बांटा।
आस्था पवित्रता के महा छठ पूजा के दौरान कोट सागर तालाब में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। सूर्य देव को समर्पित छठ पूजा के संबंध में व्रत धारी सुनीता शर्मा ने बताया कि महिलाएं संतान की खुशहाली और लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं , उगते हुए सूर्य को ही अर्घ्य देने का विधान है। छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की जाती है l इसके बाद समापन के दिन उदयगामी सूर्य को अर्ध्य देती हैं। छठ पूजा का आरंभ नहाय-खाय की परंपरा के साथ चार दिनों तक चलता है l
पूजा के चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का समापन हो जाता है। प्रातकालीन सच्चे मन से की गई पूजा से मनोकामना पूर्ण होती है। सूर्य नारायण और भगवती ,शक्ति ,प्रकृति की उपासना का पर्व छठ पूजा पर उगते हुए सूर्य के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने से सभी के प्रति उदारता बरतने और सभी को सम्मान देने का संदेश देती है। प्रकृति शक्ति की पूजा-अर्चना, पुरुषार्थ चतुष्टय - धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष प्रदान करने के साथ-साथ दीर्घायु और आरोग्यता देती है। सूर्य देवता नित्य दर्शन देने वाले एकमात्र देव हैं, वहीं उगते हुए सूर्य के साथ-साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया,हमें यह व्रत यह संदेश देता है कि हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए, जो आगे बढ़ते हैं, साथ ही उनका भी सम्मान करना चाहिए, जो अपनी यात्रा पूरी करके प्रभावहीन हो गए हैं, या जिनका महत्व अब कम हो गया हो। डूबते सूरज को अर्घ्य देने का मुख्य कारण यह भी है कि सूरज का ढलना जीवन के उस चरण को दर्शाता है जहां व्यक्ति की मेहनत और तपस्या का फल प्राप्ति का समय होता है l डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से जीवन में संतुलन, शक्ति और ऊर्जा मिलती है. साथ ही, डूबते सूर्य को अर्घ्य देना यह भी दर्शाता है कि जीवन में हर उत्थान के बाद पतन होता है, और प्रत्येक पतन के बाद फिर से एक नया सवेरा होता है l इस अवसर पर भारती तिवारी, रागिनी गुप्ता, कृष्णा परिहार ,नीतू गुप्ता ,रितु गुप्ता, नेहा गुप्ता, नेहा मिश्रा, तनु गुप्ता, ललिता मिश्रा, मोनू गुप्ता ,रंजना अग्रवाल, रमन सिंह,रवि सिंह , मनीष पांडेय, नरेश शर्मा घनश्याम तिवारी, राजकुमार केशरवानी, विक्की शर्मा, जूली सिंह, आदित्य रंजन ,धनंजय शर्मा, भूपेंद्र शर्मा ,ज्योति शर्मा, स्वराज सौरभ, श्रद्धा तिवारी ,सीमा गुप्ता ,शालू गुप्ता ,टूलटूली सिंह ,घनश्याम तिवारी, मंजू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सुभाष चंद्र अग्रवाल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, दिलहरण श्रीवास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेl
छठ घाट पर उदयगामी सूर्य को दी गई अर्ध्य
मोपका : छठ पूजा के अवसर पर महिलाओं ने गुरुवार को डूबते सूर्य को अर्ध्य देने के बाद शुक्रवार को उदयगामी सूर्य को अर्ध्य सुख समृद्धि की कामना की गई। इस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मोपका के नया तालाब ,पैठु तालाब सहित अन्य जगहों पर व़त मानने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह चार बजे से जुटी।