भाजपा कार्यकर्ता जिम्मेदारी का करें निर्वहन : साहू
आगामी बिलासपुर लोकसभा चुनाव को लेकर तखतपुर विधानसभा कोर कमेटी और लोकसभा की दृष्टि से चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इसमें बिलासपुर लोकसभा चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक डा़ सियाराम साहू ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कार्यभार दिए तथा अपने अपने दायित्व का निर्वहन करने प्रेरित किया।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 25 Feb 2024 11:47:22 PM (IST)
Updated Date: Sun, 25 Feb 2024 11:47:22 PM (IST)
HighLights
- भाजपा कार्यकर्ता जिम्मेदारी का करें निर्वहन : साहू
- विधानसभा कोर कमेटी और लोकसभा की दृष्टि से चुनाव प्रबंधन समिति की हुई बैठक
- चौपाल कार्यक्रम और विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन की समीक्षा
तखतपुर(नईदुनिया न्यूज)। आगामी बिलासपुर लोकसभा चुनाव को लेकर तखतपुर विधानसभा कोर कमेटी और लोकसभा की दृष्टि से चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इसमें बिलासपुर लोकसभा चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक डा़ सियाराम साहू ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कार्यभार दिए तथा अपने अपने दायित्व का निर्वहन करने प्रेरित किया।
उन्होंने बैठक में गांव चलो अभियान और दीवार लेखन तथा युवा मोर्चा के चौपाल कार्यक्रम और विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन की समीक्षा की। उन्होंने लोकसभा चुनाव में पुनः मोदी की सरकार बनाने भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की बात कही। उन्होंने कहा कि जापान के प्रधानमंत्री कहते हैं कि मोदी सामान्य व्यक्ति नहीं है,जो कहते हैं वो करते, वो एक जादूगर। पहले हमारे दूसरे प्रधानमंत्री कहते थे जो हुआ सो हुआ लेकिन अब जनता कहती है जो पहले कभी नहीं हुआ वह हो रहा है। चाहे वह देश की आस्था के प्रतीक श्रीराम मंदिर का निर्माण हो,काश्मीर से धारा 370 को हटाना हो या तीन तलाक़ का मुद्दा। सुदूर अंचलों के अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ पहुंचाना पीएम मोदी का उद्देश्य है। उन पर देशवासी ही नहीं विदेशी भी भरपूर विश्वास करते हैं। मोदी की गारंटी मतलब काम पूरा होने की गारंटी है। इसलिए फिर एक बार मोदी सरकार जरूरी है। कार्यक्रम को जीवन लाल पांडेय, त्रेतानाथ पांडेय, बीआर महोबिया, अशोक ठाकुर और संतोष कश्यप ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा सह संयोजक प्रदीप कौशिक ने और आभार प्रदर्शन कृष्ण कुमार साहू ने किया।
सर्वप्रथम भारत माता की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधारी कुकरेजा को श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात अतिथियों का सम्मान भगवा गमछे से किया गया। इस अवसर पर दिलेश्वर जांगड़े, राजेश तंबोली, नैन लाल साहू, विनोद यादव, दिनेश साहू, लालजी यादव, लवकुमार पांडेय, बाला सिंह, बंशी पाडे़, विश्वनाथ यादव, गुलजीत खुराना, धनंजय सिंह, तिलक देवांगन, अजय यादव, राजेश सोनी, अमित मंदानी, मनोज साहू, ज्ञान सिंह, प्रेमलाल सिंगरौल, प्रीतम कश्यप, प्रमोद ठाकुर,मलय जहानी, राघवेंद्र पांडेय, सूरज रजक,सरजू यादव, निहाल साहू,चिंटू सिंह,सोहन कश्यप,सूर्या कश्यप सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।