अवैध धान बेचने रखे 350 क्विंटल की गई जब्त
जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केंद्रों में खरीदी की जा रही है। वहीं बिचोलिया एवं को कोचिया भी सक्रिय हो गए हैं। धान खपाने के लिए 350 क्विंटल धान को एसडीएम की टीम ने पकड़ा।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 21 Nov 2024 12:49:43 AM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Nov 2024 12:49:43 AM (IST)
HighLights
- जिले भर में राजस्व विभाग की टीम कर रही कार्रवाई
- संयुक्त जांच दल ने कहा चला रहे अभियान
- तखतपुर के दो दुकान में की गई कार्रवाई
नईदुनिया न्यूज, पथरिया : जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केंद्रों में खरीदी की जा रही है। वहीं बिचोलिया एवं को कोचिया भी सक्रिय हो गए हैं। धान खपाने के लिए 350 क्विंटल धान को एसडीएम की टीम ने पकड़ा।
ज्ञात हो जिले भर में राजस्व विभाग की टीम गठित उपार्जन केंद्रों में अवैध धान खपाने वाले कोचियों एवं अनाधिकृत से परिवहन, भण्डारण किये जाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में अनुविभाग अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी पथरिया के द्वारा तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक एवं मण्डी निरीक्षक की टीम ने अवैध धान खपाने व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत पथरिया के व्यापरी ओम ट्रेडिंग परिसर से 280 क्विंटल धान जब्त किया गया है तथा 16 नवंबर को खाद्य निरीक्षक, मंडी निरीक्षण एवं राजस्व विभाग पथरिया के संयुक्त जांच दल द्वारा मंडी अधिनियम 1972 (क्रमांक 24 सन 1973 ) संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 19 के उल्लंघन पाए जाने पर डडसेना ट्रेडर्स से 32.0 क्विं, ओम ट्रेडर्स से 8.0 क्विंटल, आशीर्वाद ट्रेडर्स से 10.0 क्विंटल एवं किशन कुमार ट्रेडर्स से 20.0 क्विटल कुल 70.0 क्विंटल धान जब्त कर कार्रवाई की गई है। अधिकारी ने बताया कि संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान तहसीलदार छाया अग्रवाल सहित राजस्व अमला, खाद्य निरीक्षक भानुप्रिया नंदकर, मंडी निरीक्षक और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहेI
दो किराना दुकान से पचास क्विंटल धान किया गया जब्त
नईदुनिया न्यूज, तखतपुर : धान की अवैध कारोबार में संलिप्त दो दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। उनकी दुकान से 50 क्विंटल अवैध रूप से रखे धान जब्त किया गया। खाद्य विभाग की टीम ने बताया कि गनियारी के जायसवाल किराना एवं जनरल स्टोर के यहां से 30 क्विंटल धान बरामद किया गया। दुकान के मालिक सरजू जायसवाल हैं। सकरी के दुलीचंद पवन अग्रवाल धान की ट्रेडिंग करते हैं। उनके यहां अवैध रूप से रखे गए 20 क्विंटल धान जब्त किया गया। मंडी अधिनियम के तहत उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई।