नईदुनिया प्रतिनिधि। महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पटेवा थाना क्षेत्र के रायमुड़ा गांव में 28-29 अक्टूबर की रात एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई, जब 48 वर्षीय महिला खीरबाई उर्फ राजकुमारी पटेल का अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम तरीके से मर्डर कर दिया। महिला की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी, लेकिन अब पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान पिथौरा एसडीओपी प्रेम साहू और महासमुंद एसडीओपी मंजूलता बाज ने बताया कि इस हत्या के मामले में जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की, तो एक मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम झाखरमुड़ा निवासी जीतराम निर्मलकर (22) का खीरबाई के साथ आए दिन विवाद होता था। दोनों के बीच अक्सर गाली-गलौज होती थी, लेकिन पुलिस की पूछताछ में जीतराम ने हत्या के पीछे एक चौंकाने वाला खुलासा किया।
जीतराम ने पुलिस को बताया कि खीरबाई की दुकान से जब भी वह सामान खरीदने जाता, उसके बाद उसके बच्चों की तबीयत खराब हो जाती थी। जीतराम को यह शक था कि खीरबाई उनके बच्चों पर जादू-टोना करती है। इस बात से परेशान होकर उसने खीरबाई को धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने महिला के घर से एक मोबाइल भी चुराया और हत्या में प्रयुक्त हथियार को अपने घर में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल हथियार और मोबाइल बरामद कर लिया है।
यह हत्या एक साधारण घरेलू विवाद से शुरू होकर एक दिल दहला देने वाली घटना में तब्दील हो गई। पुलिस की सूझबूझ और कार्रवाई से आरोपी को गिरफ्तार किया गया और मामले को सुलझाया गया।
वहीं, महासमुंद जिले में गढ़सिवनी के एक युवक राहुल कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे उसे गांव के ही एक युवक आशीष उर्फ रिंकू ध्रुव ने बाजार चौक पर बेल्ट से मारा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।