Mahasamund: फर्जी अधिकारी बनकर क्लिनिक में घुसा ठग, नाड़ी वैध से ठगे साढ़े 7 लाख रुपये
कुम्हार पारा स्थित एक नाड़ी वैध शेषनारायण गुप्ता के क्लिनिक में एक फर्जी ड्रग अधिकारी पहुंचा और उनसे साढ़े 7 लाख रुपये ठग लिए। फर्जी अधिकारी ने पहले खुद को आयकर अधिकारी बताया, फिर ड्रग अधिकारी के रूप में परिचय देते हुए जांच शुरू की। उसने फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर गुप्ता को धमकाया और उनसे पैसे वसूल लिए। घटना के बाद वैध ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
By Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Mon, 11 Nov 2024 09:27:40 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Nov 2024 09:27:40 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि। महासमुंद। सोमवार सुबह कुम्हार पारा स्थित एक नाड़ी वैध शेषनारायण गुप्ता के क्लिनिक में एक फर्जी ड्रग ऑफिसर पहुचा और वैध का भयादोहन कर उससे साढ़े 7 लाख वसूल लिए। वैध ने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस कुछ बताने से इनकार कर रही है। नाड़ी वैध ने घटना की सीसी टीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया है, जिस आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
नाड़ी वैध शेषनारायण गुप्ता ने बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे वे अपने क्लिनिक मरीज देख रहे थे। तभी काले रंग का कोट पहना एक व्यक्ति स्विफ्ट कार से आया। पहले उसने खुद को आयकर अधिकारी कहा फिर नाड़ी वैध का इनकम टैक्स प्रोफ़ाइल व जानकारी ली। सबकुछ ठीक होने के बाद उसने फिर अपना परिचय ड्रग आफिसर बताया और फर्जी आई कार्ड दिखाया।
फिर एलोपैथी दवाई उपयोग करने की पड़ताल की। यहां भी एलोपैथी दवा न मिलने पर उसे डराने धमकाने लगा। और गाली गलौज की। नाड़ी वैध को अपमानित करने और क्लिनिक करने की धमकी देकर पैसे ऐंठ लिए। गुप्ता ने बताया कि घर पर रखा साढ़े सात लाख रुपये वसूलकर फर्जी अधिकारी चलते बना। बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
बताया गया है कि अधिकारी किराए की स्विफ्ट कार लेकर आया था, वाहन मौहदा पारा रायपुर निवासी व्यक्ति की बताई गई है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।