Koriya News : महाकाल दर्शन को जा रहे दो युवाओं की सड़क दुर्घटना में मृत्यु
बीते दिवस चिरमिरी कोलांचल में दुखद रोड दुर्घटना में दो युवाओं की दर्दनाक मृत्यु हो गई। चिरमिरी से उज्जैन महाकाल के दर्शन को निकले शहर के चार युवा दर्शनार्थी ब्रेजा वाहन क्रमांक सीजी 16 सीपी 7271 से निकले थे । किंतु उज्जैन शहर से 36 किलोमीटर पूर्व एक रोड दुर्घटना में वाहन अनियंत्रित हो गई जिससे बहुत बड़ी दुर्घटना कारित हुई ।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Mon, 15 Apr 2024 05:59:56 PM (IST)
Updated Date: Mon, 15 Apr 2024 05:59:56 PM (IST)
नईदुनिया न्यूज, हल्दीबाड़ी चिरमिरी : बीते दिवस चिरमिरी कोलांचल में दुखद रोड दुर्घटना में दो युवाओं की दर्दनाक मृत्यु हो गई। चिरमिरी से उज्जैन महाकाल के दर्शन को निकले शहर के चार युवा दर्शनार्थी ब्रेजा वाहन क्रमांक सीजी 16 सीपी 7271 से निकले थे । किंतु उज्जैन शहर से 36 किलोमीटर पूर्व एक रोड दुर्घटना में वाहन अनियंत्रित हो गई जिससे बहुत बड़ी दुर्घटना कारित हुई । मिली जानकारी के अनुसार वाहन में सवार सुमित डगावकर आत्माज भूषण डगावकर उम्र 33 वर्ष निवासी हल्दीबाड़ी चिरमिरी तथा रोनी चौधरी आत्मज काजल चौधरी उम्र 33 वर्ष निवासी हल्दीबाड़ी चिरमिरी की इस भीषण दुर्घटना में मृत्यु हो गई वहीं वाहन में सवार अन्य साथी मनीष साहा आत्मज प्रकाश साहा निवासी हल्दीबाड़ी चिरमिरी व शेखर झा आत्माज अरुण झा निवासी हल्दीबाड़ी चिरमिरी बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं उल्लेखनीय की चिरमिरी से महाकाल उज्जैन दर्शन के लिए निकले युवाओं के देवास मध्यप्रदेश के समीप हुई भीषण दुर्घटना तथा हुए जानमाल के नुकसान से समूचा चिरमिरी शहर स्तब्ध हो गया है ।
काबाड़ लोड ट्रक सहित दो आरोपित पुलिस की गिरफ्त में
चिरमिरी पुलिस ने बीते दिनों एक कबाड़ लोड ट्रक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है । दोनो आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । चिरमिरी थाना प्रभारी अमित कौशिक ने बताया कि संदेही दीपक कुमार अग्रहरी एवं शारदा प्रसाद से पुछताछ कर कथन लिया गया जिनके द्वारा ओसीएम खदान से कबाड़ चोरी करना स्वीकार किया गया ।उन्होने बताया कि चार अप्रैल को ओसीएम खदान चिरमिरी में चोरी करने का प्लान बनाकर टाटा ट्रक क्रमांक सी.जी. 04 जे. सी. 7616 को लेकर ओसीएम चिरमिरी गए और स्टोर रुम का ताला तोड़कर स्टोर रुम के अन्दर रखे लोहे के प्लेट करीब 15 नग, पानी टैंकर का टुटा हुआ लोहे का पाट्स तथा अन्य लोहे का सामान चोरी कर ट्रक में लोड़ किए तथा स्टोर रुम के बाहर रखे हालपैक गाड़ी के तीन नग बड़े टायर को ट्रक मे लोड़ कर डोमनहील स्थित गोदाम में रखे ।
जिस पर थाना चिरमिरी में धारा 457,380,34 भादवि. में आरोपित दीपक कुमार अग्रहरी पिता कैलाश चन्द्र अग्रहरी उम्र 32 वर्ष निवासी भैसा दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी एवं शारदा प्रसाद पिता फूल दास जाति पनिका उम्र 43 वर्ष निवासी लोवर भैंसा दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टाटा ट्रक क्रमांक सी.जी. 04 जे.सी. 7616 तथा ट्रक में लोड चोरी का काबाड़ लोहे का प्लेट, टेंकर के पार्टस व अन्य लोहे का सामान तथा हालपैक वाहन के तीन नग बड़े टायर कीमती दो लाख 10 हजार रुपये कूल कीमत 10 लाख 10 हजार रुपये को जब्त कर आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।