Ramdaha Waterfall Accident: बैकुंठपुर। कोरिया जिले के विकासखंड भरतपुर स्थित रमदहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने आये मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न निवासी सात लोग जलप्रपात में डूब गए। इसमें से सोमवार की सुबह गोताखोर की टीम तीन और शव को बरामद कर लिया है। इस तरह सभी का शव बरामद कर लिया गया है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में पोस्ट मार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है।
सिंगरौली जिले के बैढ़न निवासी सभी रिश्तेदार दो चारपहिया वाहन में रविवार को पिकनिक मनाने के लिए रमदहा जलप्रपात पहुंचे थे। दोपहर लगभग एक बजे श्वेता सिंह पिता कमलेश सिंह (22), हिमांशु पिता कमलेश सिंह (18), श्रद्धा सिंह पिता कमलेश सिंट (14), तीनो निवासी बैढ़न निगाही कालोनी, अभय सिंह पिता योगेंद्र सिंह (22), जयंत कालोनी, ऋ षभ सिंह पिता अनिल सिंह (24), निवासी माजन मोड, सुलेखा सिंह पति ऋ षभ सिंह (22) निवासी माजन मोड़ व रत्नेश सिंह पिता योगेंद्र सिंह (26) निवासी जयंत कालोनी रमदहा जलप्रपात में नहाने के बाद बाहर निकले। इसके बाद सभी घर जाने की तैयारी कर रहे थे।
इसी दौरान 14 वर्षीय श्रद्धा सेल्फी लेने के लिए पानी में चली गई। उसे गहरे पानी में जाते देख परिवार के लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पानी से निकालने के लिए गए। इसके चक्कर में सभी लोग गहरे पानी में चले गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सुरेखा सिंह व उसके पति ऋ षभ सिंह को बाहर निकाला गया, तब तक ऋ षभ सिंह की मौत हो गई थी। इसकी सूचना तत्काल कोटाडोल पुलिस को दी गई। साथ ही बैकुंठपुर नगर सेना को भी जानकारी दी गई।
कोटाडोल पुलिस स्थानीय लोगों के मदद से तलाशी कार्य प्रारंभ कर दिया गया। इसके बाद सिंगरौली से भी टीम पहुंची और तलाशी में जुट गई। देर शाम तक तीन शव निकाले जा चुके थे। इसमें ऋ षभ सिंह, रत्नेश सिंह व हिमांशु सिंह का शव बरामद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकुपर लाया गया। वहीं डूबे अन्य तीन की तलाश में देर शाम तक बचाव टीम जुटी रही।