Koriya News : तीन लाख के आभूषण चोरी करने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार
चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम गोदरीपारा में बागेश्वर धाम हनुमान सेवा समिति के आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का एक दिवसीय कथा वाचन का कार्यक्रम हुआ। जिसमें चिरमिरी के साथ ही एमसीबी जिले के कई श्रद्धालू कथा वाचन सुनने कार्यक्रम स्थल में उपस्थित हुए । कार्यक्रम स्थल में 17 से ज्यादा लोग चोरी की घटना का शिकार हो गए ।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Mon, 29 Apr 2024 08:59:21 PM (IST)
Updated Date: Mon, 29 Apr 2024 08:59:21 PM (IST)
नईदुनिया न्यूज, हल्दीबाड़ी चिरमिरी : चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम गोदरीपारा में बागेश्वर धाम हनुमान सेवा समिति के आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का एक दिवसीय कथा वाचन का कार्यक्रम हुआ। जिसमें चिरमिरी के साथ ही एमसीबी जिले के कई श्रद्धालू कथा वाचन सुनने कार्यक्रम स्थल में उपस्थित हुए । कार्यक्रम स्थल में 17 से ज्यादा लोग चोरी की घटना का शिकार हो गए । कार्यक्रम के दौरान बड़ा बाजार चिरमिरी निवासी राममुर्ति खटिक पति स्व. राम दास खटिक उम्र 75 वर्ष, झुन्नू प्रधान पति शिशिर प्रधान उम्र 47 वर्ष गोदरीपारा चिरमिरी, शशिकला रजक पति रामखिलावन रजक उम्र 50 वर्ष गोदरीपारा चिरमिरी एवं ममता देवी पति राजकुमार उम्र 35 वर्ष निवासी डोमनहीला चिरमिरी के पहने सोने के मंगलसूत्र व सोने के लाकेट को अज्ञात महिलाओं ने योजनाबद्ध तरीके से चोरी कर लिया था ।
थाना प्रभारी अमित कौशिक ने घटना की जानकारी एमसीबी एसपी चन्द्र मोहन सिंह को दी। जिसके बाद थाना चिरमिरी मे टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर आरोपित बिलासपुर मगरपारा निवासी सुनिता साहू उर्फ सरला पति बजरंग साहू उम्र 40 वर्ष , रानी उर्फ दामिनी वसोर पति विक्की उम्र 25 वर्ष निवासी सलका बैकुंठपुर, कौशिल्या पति कांताराम उम्र 40 वर्ष निवासी केराडोल पोड़ी तथा कुश बंसल पति विजय बंसल उम्र 35 वर्ष निवासी केराडोल पोड़ी को थाना तलब कर पूछताछ की गई। जहां सभी के द्वारा अपराध स्वीकार किया । उनके कब्जे से चोरी किए सोने की चैन वजन 10 ग्राम, तीन नग सोने का मंगलसूत्र वजन 15 ग्राम, एक नग सोने का चैन, मगंलसूत्र दो नग, एक जोड़ी सोने का टाप्स तथा एक नग सोने की अंगुठी कुल वजन लगभग 15 ग्राम जब्त किए गए। जब्त किए आभूषणों की कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपितों के विरुद्ध धारा 392, 34 भादवि तथा धारा 102 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्रवाई में चिरमिरी थाना प्रभारी अमित कौशिक, सहायक उप निरीक्षक शेष नारायण सिंह, धनसाय पैकरा, नयनसाय पैकरा, प्रधान आरक्षक. संजय पाण्डेय, सुरेश गौड़, विश्वनाथ सिंह, लाल मोरध्वज सिंह, हेमन्त शर्मा महिला प्रधान आरक्षक रुकमणी बंजारे, आरक्षक अम्बुज सिंह, जसप्रीत सिंह, अमित गुप्ता, विनोद यादव व महिला आरक्षक राजेन्द्र कुमारी व चन्द्रलेखा की सराहनीय भूमिका रही