कोरबा(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के स्कूलो में दी जाने वाली मध्यान्ह भोजन का नियमित वितरण नहीं हो रहा है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कोरबा, करतला, कटघोरा व पोड़ी-उपरोड़ा के बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस में इस बात का उल्लेख किया गया है कि कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजनांतर्गत सितंबर 2023 का राज्य साफ्टवेयर में दैनिक प्रविष्टि विकासखंड कार्यालय में शालावार व तिथिवार की गई है। इसके अवलोकन से स्पष्ट होता है कि राज्य कार्यालय में प्राप्त पत्र साथ संलग्न सूची में दर्शित शालाओं में उल्लेखित तिथियों में मध्यान्ह भोजन नहीं दिया गया है। इन तिथियों में शाला के प्रधानपाठक व मध्यान्ह भोजन प्रभारी शिक्षकों की ओर से मोबाइल एप्प में भी दैनिक जानकारी नहीं भेजी जा रही है। योजना की नियमित मानिटरिंग नहीं की जा रही है। इसके लिए राज्य कार्यालय से नोटिस जारी किया जा रहा है। इससे जिले की छवि धूमिल हो रही है। योजनाओं के क्रियांवयन को लेकर रुचि नहीं दिखा रहे हैं। पाली को छोड़ चार ब्लाक के अधिकारियों पर डीईओ ने नाराजगी जताई है।
हर विद्यार्थी में छुपी रहती है प्रतिभा, उभारने की जरूरत
कोरबा(नईदुनिया प्रतिनिधि)। केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के तत्वाधान में कोलकाता में राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें केंद्रीय विद्यालय के दो छात्र प्रसंग शर्मा एकल अभिनय और भव्य देवांगन ने पारंपरिक लोक संगीत एकल गायन में रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आयोजन में भव्य देवांगन ने एकल गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर छात्रों का सम्मान किया।
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो एनटीपीसी कोरबा के प्राचार्य एसके साहू ने इस उपलब्धि के लिए भव्य देवांगन का पुष्प गुच्छ भेंट कर आशीर्वाद दिया। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा की भव्य देवांगन आपके बीच से ही है और जब वह कुछ कर सकता है तो आप लोग क्यों नहीं कर सकते हर विद्यार्थी में एक अलग प्रतिभा छुपी होती है जो विशेष होती है। बस जरूरत है, उसको सही दिशा देने की और कड़ी मेहनत करने की । इस अवसर पर भव्य देवांगन ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि हमें विद्यालय क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे हमारा सर्वांगीण विकास की दिशा प्रशस्त हो।