नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा : एक बार फिर तेज रफ्तार की वजह से जान चली गई है। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया।
यह घटना कटघोरा थाना अंतर्गत सुतर्रा-रापाखर्रा पुलिया के पास मंगलवार की देर शाम घटित हुई। मृतक की पहचान छिंदपुर निवासी के रूप में हुई। दोनों युवक स्पोर्ट्स बाइक में सवार थे। बताया जा रहा है कि तेज गति से बाइक में जा रहे दोनों युवक को किसी अज्ञात वाहन ने पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। इस बीच सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम स्थल पर पहुंची और दोनों युवक के शव को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह पहुंचाया। रात होने की वजह से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।
बुधवार को वैधानिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंपा जाएगा। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वाहन चालक की पतासाजी का जा रही है। आसपास के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि जिस स्थल पर दुर्घटना हुई, वहीं पुलिया काफी संकरी है और वाहन चालक से जरा भी लापरवाही हुई तो दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। बावजूद इस स्थल पर लोग तेज गति से वाहन चलाते हैं। यहां बताना लाजिमी होगा कि जिले में पिछले 15 दिनों के अंदर लगभग 10 लोगों को अपनी जान सड़क दुर्घटना में गंवानी पड़ी है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से प्रशासन भी चिंतित हो उठाया है।
नईदुनिया न्यूज, कटघोरा : एनटीपीसी के धनरास राखड़ बांध से राख परिवहन करने लगे ट्रेलर की वजह से आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओवहरलोड इन ट्रेलरों की वजह से सड़क पर चलने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत पर कटघोरा एसडीएम ने अपनी टीम भेजकर कार्रवाई की। इस मामले में तीन ट्रेलर को जब्त किया गया है।
प्रशासन ने कहा कि जन स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह की मनमानी नहीं होने दी जाएगी और इस मामले में आगे भी कार्रवाई होगी। यहां बताना होगा कि 2600 मेगावाट नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) की कोरबा परियोजना से प्रतिदिन उत्सर्जित कई टन राख पानी में मिश्रण होने के साथ ग्राम धनरास स्थित राखड़ डैम पहुंचती है। डैम भराव की स्थिति में है, इसलिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सरकार के निर्देश के अंतर्गत राख का शत प्रतिशत यूटिलाइजेशन विभिन्न कार्यों में किया जा रहा है। एनटीपीसी प्रबंधन इस मामले को लेकर राख की खपत कर रहा है, पर परिवहन कार्य में लगे भारी वाहन चालकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। ग्राम धनरास स्थित डैम से ट्रेलर के माध्यम से राख बाहर भेजी जा रही है। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद इन गाड़ियों को ऊपर के तिरपाल से अवश्य ढंका गया है, पर ओवहरलोड होने की वजह से राख काफी मात्रा में सड़कों पर गिर रही है। इससे दो पहिया समेत अन्य वाहन चालक व आम लोगों को परेशानी हो रही है। शिकायत पर कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह ने टीम से कार्रवाई करा वाहन जब्त किया और पर्यावरण नियमों के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि ऐसे मामलों में आगे भी कार्रवाई की जाएगी।