काेण्डागांवः तेंदुए की खाल लेकर ग्राहक तलाश रहे तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोण्डागांव में पुलिस ने तेंदुए की खाल की तस्करी करते एक तस्कर को पकड़ा। तस्कर खाल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में था।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Thu, 17 Mar 2022 03:39:44 PM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Mar 2022 03:39:44 PM (IST)
Smuggling of leopard skins in Kondagaon कोंडागांव। नई दुनिया न्यूज। वन्य जीव तेंदुआ के शिकार एवं तस्करी की सूचना पर कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश एवं एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में मुखबिर तैनात कर पतासाजी की जा रही थी उसी दौरान बुधवार को डीएसपी सतीश भार्गव के पर्यवेक्षण में सूचना प्राप्त हुई कि 1 व्यक्ति आदनार पुलिया के पास तेंदुआ खाल बेचने ग्राहक तलाशते घूम रहा है।
तत्काल बयानार पुलिस द्वारा आदनार पुलिया पहुंच रेड कार्रवाई की गई। उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख झोला लेकर जंगल की ओर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पुलिस द्वारा पकड़ा गया। मौके पर पकड़े गए व्यक्ति से नाम, पता पूछने पर अपना नाम बिल्लू कोर्राम पिता सोनू कोर्राम बताया गया जो हाथ में 1 सफेद रंग का प्लास्टिक झोला रखा था। तलाशी लेने पर झोले के अंदर वन्य प्राणी तेंदुआ का खाल रखना पाया गया।
बरामद तेंदुआ खाल के संबंध में आरोपित से पृथक से विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि 6 माह पूर्व अपने घर के तीर धनुष से तेंदुआ को मारा था। आरोपी की निशानदेही पर शिकार के घटना में प्रयुक्त तीर धनुष भी जब्त किया गया।
जिला कोंडागांव थाना बयानार अंतर्गत चेमा निवासी 35 वर्षीय बिल्लू कोर्राम के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रमेश सोरी,उप निरीक्षक रवि पांडेय, सहायक उप निरीक्षक पीतांबर कठार, प्रधान आरक्षक ऋतुराज सिंह, हेमू साहू, नरेंद्र देहरी, आरक्षक बीजू यादव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।