नईदुनिया न्यूज, कोंडागांव/फरसगांव। दिवाली के त्योहार के दौरान फरसगांव क्षेत्र में नकली नोट खपाने की कोशिश को पुलिस ने विफल कर दिया। पुलिस ने ग्राम गुहाबोरंड निवासी 32 वर्षीय राजेश सोरी को एक लाख पांच हजार रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेशी के बाद उसे मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी की यह कार्रवाई सोमवार को की गई। पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेश सोरी नकली नोट लेकर माकड़ी की ओर से फरसगांव आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने माकड़ी की ओर आने वाले सभी मोटर साइकिल सवारों के सामानों की जांच के लिए एक टीम तैनात कर दी। पासंगी पुलिया के पास एक चेक नाका लगाया गया।
दोपहर में, जब राजेश सोरी बैग लटकाए मोटर साइकिल से पहुंचा, पुलिस ने उसकी जांच की। जांच के दौरान उसके बैग से पांच-पांच सौ रुपये के दो सौ नकली नोट बरामद हुए। इसके बाद पुलिस को संदेह हुआ कि आरोपी ने घर में भी नकली नोट छिपा रखे होंगे।
पुलिस ने राजेश को उसके घर लेकर जाने का निर्णय लिया और कड़ाई से पूछताछ की। घर में गहन जांच के दौरान उसने पांच-पांच सौ रुपये के दस और नकली नोट निकालकर दिए। इस पूरे ऑपरेशन का निर्देशन पुलिस अधीक्षक कोंडागांव, येदुवल्ली अक्षय कुमार ने किया।
पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सभी ओर प्रशंसा हो रही है। उल्लेखनीय है कि माकड़ी ब्लाक ओडिशा की सीमा से लगा हुआ है, जहां नकली नोटों का धंधा अक्सर चर्चा में रहता है। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि त्योहारों के दौरान अपराधिक प्रवृत्ति के लोग ओडिशा से नकली नोट लाकर स्थानीय बाजारों में खपाने का प्रयास करते हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से त्योहार के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।
जगदलपुर में ओडिशा राज्य से स्कूटी वाहन में गांजा की तस्करी कर रहे आरोपी कमलोचन गोड़ा को 20.915 किलो गांजा के साथ नगरनार पुलिस ने पकड़ा है। आरोपित से मिले गांजा की कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति लाल रंग के स्कूटी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर ओडिशा प्रांत से देवड़ा के रास्ते जगदलपुर की ओर आ रहा है। इस पर पुलिस ने चोकावाड़ा रेल्वे कासिंग के पास पहुंच कर नाकाबंदी की।
तभी देवड़ा की ओर से लाल रंग के स्कूटी लेकर आ रहे 26 वर्षीय कमलोचन गोड़ा की गाड़ी की तलाशी लेने पर बैग से पांच पैकेट व डिक्की से एक सहित छह पैकेट गांजा मिला। आरोपी ओडिशा के कोरापुट जिले के चेरका का रहने वाला है। आरोपी के पास रखे गांजा सहित परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी, एक मोबाइल को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।