नईदुनिया न्यूज, कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में अवैध लेन-देन और संदिग्ध गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई के नेतृत्व में जिलेभर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना चिल्फी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन से 30 लाख 17 हजार 500 रुपये की नगदी जब्त की है, जिससे अवैध लेन-देन की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है।
थाना चिल्फी की टीम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और प्रभारी एसडीओपी कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में, मारुति ईको कार (क्रमांक RJ 20 CJ 0793) की जांच कर रही थी। तलाशी के दौरान कार में रखे बैग और झोलों में भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई।
तलाशी में 30,17,500 रुपये की नकदी मिली, जिसमें:
इस नगदी के स्रोत और उसके उपयोग पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण इसे जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई।
गाड़ी में मौजूद व्यक्तियों की पहचान जाफीर हुसैन और मोहम्मद अशफाक के रूप में हुई, जो राजस्थान के कोटा के निवासी बताए जा रहे हैं। पूछताछ में नगदी के स्रोत पर सही जानकारी नहीं मिलने से अवैध लेन-देन की आशंका और बढ़ गई है। पुलिस अब इन व्यक्तियों के संबंधों और गतिविधियों की गहनता से जांच कर रही है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने किया, जिसमें आरक्षक जितेंद्र चंद्रवंशी, संतोष साहू, आंसू तिवारी, अजय चंद्रवंशी, मोहम्मद इरफान और हरजेंद्र रात्रे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक छवई ने टीम की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान कबीरधाम पुलिस की सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पुलिस अधीक्षक छवई ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता और जनता का सहयोग ही अपराधों पर अंकुश लगा सकता है।