बड़गांव (नईदुनिया न्यूज)। बड़गांव को उपतहसील का दर्जा दिलाने की मांग ग्रामीण पिछले कई वर्षो से करते आ रहे थे। ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन किया, चक्काजाम किया और प्रदर्शन कर अपनी मांगें पूरी करवाने की अथक कोशिश की, लेकिन बड़गांव को उपतहसील का दर्जा नहीं मिल सका था। परंतु कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 28 जनवरी को एक सभा में कांकेर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधायक अनूप नाग ने चर्चा कर बड़गांव को उपतहसील बनाने की मांग रखी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 28 जनवरी को ही बड़गांव को उपतहसील बनाने की घोषणा कर दी।
जिसके बाद सोमवार को विधायक अनूप नाग बड़गांव पहुंचे। जहां विधायक का स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार स्वागत किया। विधायक ने फीता काट कर उपतहसील भवन का शुभारंभ किया। साथ ही तेंदूपत्ता हितग्राहियों को नकद भुगतान, सौ किसानों को वन अधिकार किसान किताब वितरण किया गया। बड़गांव में आंगनबाड़ी का भी शुभारंभ विधायक ने किया। साथ ही बड़गांव उपस्वास्थ्य केंद्र को एक महीने के भीतर संजीवनी वाहन और विभिन्ना कार्यों की घोषणाएं की। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण सभा में पहुंचे और बड़गांव को उपतहसील बनाये जाने पर विधायक अनूप नाग का आभार जताया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष देवली नुरूटी, उपाध्यक्ष किशोर मंडल, जनपद सदस्य सियाराम पुड़ो, जनपद सदस्य गजेंद्र उसेंडी, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष टुलु भट्टाचार्य, इंद्रजीत विश्वास, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, अनिमेष चक्रवर्ती, मनोज बढ़ाई, आकाश महंत, सरपंच रामबत्ती कुमेटी, सालिकराम नेताम, घनश्याम खुडश्याम, बंशी लाल आंचला, जग्गो राम, पालिमा गोरे, मनोहर कुमेटी, राजू सलाम, एसडीएम धनंजय नेताम, तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा, नायाब तहसीलदार सुनील ध्रुव, मोहित साहू, आरआई, पटवारी समेत राजस्व के आला अफसर, वन विभाग के आला अफसर, स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर, कृषि विभाग के आला अफसर औऱ ग्रामीणजन शामिल थे।
बड़गांव उपतहसील में 24 ग्राम पंचायत व 40 गांव
उपतहसील बड़गांव अंतर्गत बड़गांव उपतहसील के नायाब तहसीलदार सुनील ध्रुव होंगे। पटवारी मुख्यालय बड़ेकापसी, मंडागांव, बड़गांव, प्रतापपुर, प्रेमनगर, द्वारिकापूरी शामिल है। इसके अंतर्गत बड़े कापसी, बापूनगर, बड़गांव पिपली, छिंदपाल, मुरावंडी, मासुर, घोटिया, पित्तेगुडूम, मंडागांव, कुल्ली, मरकाचुका, ताडहूर, मेंड्रा, नदीचुआ, मुदला, रामपुर, करेमरका, उरपांजूर, मदले, छोटेझाड़कट्टा, बुधनदण्ड, मेटामदले, तूमड़ा, बड़े झाड़कट्टा, देविपारा, प्रतापपुर, खेड़ेगांव, महला, कृनगालमेसपी, पित्तेचूर, नेड़गांव, मुसुर घाट, बेरकोट, प्रेमनगर, नाहगिदा, नेड़गांव, कालीनगर, द्वारिकापूरी, यसवंत नगर शामिल है। कुल छह पटवारी मुख्यालय, कुल 24 ग्राम पंचायत और पटवारी हल्के के आश्रित ग्रामों की संख्या 40 होगी।