दुर्गूकोंदल(नईदुनिया न्यूज)। ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल के नाम विद्युत विभाग में 8 लाख 57 हजार 2 सौ 90 रुपये बिल भुगतान बकाया है, ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल लंबे समय से बिल भुगतान नहीं करने से बकाया राशि में हर महीने वृद्धि हो रही है। जो पानी सप्लाई की वसूली पर सवाल खड़े कर रही है। बिजली बिल राशि इतनी बकाया होना इस बात इशारा कर रही है, कि पानी उपभोक्ता बिजली का भुगतान नहीं किए होंगे। या फिर वसूली की गई पानी बिल को पंचायत के सरपंच हजम कर लिए होंगे, इसी कारण बिल भुगतान बकाया है, वहीं सामान्य लोगों की बिजली बिल भुगतान यदि दो महीने नहीं हुई तो बिजली विभाग तत्काल दलबल के साथ पहुंचकर कनेक्शन काट देते हैं, लेकिन 8 लाख रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया होने के बाद भी विद्युत विभाग वसूली करना छोड़ कर भाईचारा की भावना से कार्य कर रही है।
मूलभूत राशि से हो रहा बिजली बिल भुगतान
ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल में पानी सप्लाई कार्य ग्राम पंचायत चुनावी वादे को ध्यान में रखकर कर रही है, इसलिए कि आगामी चुनाव में जनता का आशीर्वाद बनी रहे। इसलिए बिजली खपत होने के बाद भी पानी उपभोक्ताओं से बिल की वसूली नहीं कर पाते हैं, और इसलिए बिजली बिल का भुगतान लोगों की सुविधा के लिए शासन से प्राप्त मूलभूत राशि से बिजली बिल का भुगतान सरपंच सचिव करते आ रहे हैं। और जनता के विकास के लिए आई कीमती राशि का पानी नगरवासी पी रहे हैं। नियमतः ग्राम पंचायत को पानी सप्लाई की राशि सख्ती के साथ वसूली करनी चाहिए, पर चुनावी वादा सर चढ़कर बोलती है, इसलिए पंचायत के सरपंच सचिव कुछ नहीं कहते हैं, और आम जनता ना रूठे इसके लिए जनता के विकास के लिए आई मूलभूत की राशि से बिजली बिल का भुगतान करते आ रहे हैं। बावजूद बकाया राशि की खाई को अब तक पाट नहीं सके हैं। जिससे बड़ी राशि अब तक शेष रह गई। इधर आम जनता भी पानी का उपयोग तो करती है, लेकिन बिजली बिल भुगतान की जिम्मेदारी से दूर भागती है, पर लोगों को ये मालूम नहीं कि सामुदायिक विकास के लिए आई राशि का उपयोग बिजली बिल भुगतान के लिए हो रहा है। जो बड़ी क्षति है। ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल के आश्रित ग्राम दुर्गूकोंदल के अलावा पलाचुर, हाहालद्दी, भुरकागुदुम भी हैं। लेकिन मूलभूत के राशि में हक पलाचुर, हाहालद्दी, भुरकागुदुम के निवासियों का भी है, लेकिन सभी गांव के विकास के लिए आई राशि का पानी दुर्गूकोंदल के टाईमनल उपभोक्ता पी रहे हैं, जो गंभीर विषय है।
पानी सप्लाई बनी दुर्गूकोंदल सरपंच के लिए मुसीबत
टाईम नल के माध्यम से लोगों को पानी सप्लाई देना ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल के लिए भारी मुसीबत बनी हुई है, पानी सप्लाई बीते कई वर्षों से हो रही है, लेकिन एकाएक पानी सप्लाई बंद कर देना भी संभव नहीं है, पर पानी सप्लाई की मासिक राशि वसूली में सुधार की जरूरत है, नहीं तो दुर्गूकोंदल में जो भी सरपंच चुने जाएंगे। इसके लिए मुसीबत खड़ी रहेगी। सरपंच दुर्गूकोंदल पार्वती सोरी ने बताया कि पिछले छह साल का बिजली बिल भुगतान बकाया है, मैंने ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल के मूलभूत और 14वें वित्त योजना की खाते से 1 लाख रुपये निकाल कर बिजली बिल की राशि जमा किया हूं, पंचायत घर घर पानी सप्लाई देती है, पर पानी लेने वाले उपभोक्ता बिल जमा नहीं करते हैं। पानी उपभोक्ताओं को हर माह बिल भुगतान कर पंचायत का सहयोग करना चाहिए। जेई मनोज साहू ने बताया कि बिजली बिल भुगतान समय पर करना चाहिए। इतनी बड़ी राशि है, पंचायत से संपर्क कर बिजली भुगतान करने कहा जाएगा।