जूदेव के फार्म हाउस से चंदन के तीन पेड़ काट ले गए चोर
निगरानी टीम ने पिकअप से जब्त किया 43 बोरी धान नईदुनिया न्यूज,जशपुरनगरः ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन की टीम पिकअप में लदे हुए 33 बोरी अवैध धान जब्त किया है। बीते 15 दिनों में जिले में की गई यह पांचवी कार्रवाई है। जानकारी के अनुसार एसडीएम फरसाबहार को सूचना मिली थी कि पिकअप से सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने पिकअप को रोककर चालक से धान परिवहन करने के संबंध
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 21 Nov 2024 08:53:14 PM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Nov 2024 08:53:14 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि,जशपुरनगरः शहर के भागलपुर चौक के पास स्थित जशपुर राज परिवार के सदस्य विक्रमादित्य सिंह जूदेव के फार्म हाउस से तस्करों ने चंदन के तीन पेड़ काटकर ले गए। इन चंदन पेड़ों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। तस्कर दो चंदन के पेड़ को लेकर भागने में सफल रहे जैसे ही आरी से तस्करों ने तीसरे चंदन का पेड़ काटा वैसे ही उसकी ऊपर की डाल बिजली के तार के ऊपर गिरने से शार्ट सर्किट हो गया
जिससे निकली आवाज की वजह से आसपास के लोग और राजपरिवार में मौजूद सुरक्षा गार्ड जाग गए। जिसके बाद तस्कर मौके पर आरी और तीसरे चंदन के पेड़ को छोड़कर मौके से दो चंदन के पेड़ सहित फरार हो गए। जशपुर राजपरिवार से ही तस्कर लगभग 11 बार चंदन की लकड़ी की तस्करी कर चुके है। जशपुर व कोरिया जिलो में सफेद चंदन पाए जाते हैं। चंदन पेड़ों की लगातार हो रही चोरी से अब शहर में इनकी संख्या नाममात्र की रह गई है।
वर्जन
राजपरिवार के फार्म हाउस से तीन चंदन के पेड़ काटने की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-डी भगत एएसआई सिटी कोतवाली
0-0
निगरानी टीम ने पिकअप से जब्त किया 43 बोरी धान
नईदुनिया न्यूज,जशपुरनगरः ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन की टीम पिकअप में लदे हुए 33 बोरी अवैध धान जब्त किया है। बीते 15 दिनों में जिले में की गई यह पांचवी कार्रवाई है। जानकारी के अनुसार एसडीएम फरसाबहार को सूचना मिली थी कि पिकअप से सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने पिकअप को रोककर चालक से धान परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज की मांग की।
दस्तावेज ना मिलने पर धान व वाहन को जब्त कर पुलिस प्रशासन को सौंप दिया है। समर्थन मूल्य में धान खरीदी के दौरान जिले के अंर्तराज्यीय सीमा की सतत निगरानी के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। धान खरीदी अवधि तक जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान के आवक को रोकने हेतु 21 चेक पोस्ट पर तीन पालियों में अधिकारी एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।
बीते 15 दिनों के अंदर कुनकुरी, दुलदुला, सन्ना और कोतबा में अवैध धान जब्त करने की कार्रवाई की गई है। कोतबा में तहसीलदार ने धान मंडी से 353 बोरी अवैध धान जब्त करने की कार्रवाई की थी। वहीं दुलदुला ब्लाक में सरकारी सामुदायिक भवनों से अवैध धान जब्त किया गया था।