नईदुनिया प्रतिनिधि,जशपुरनगर। जशपुरनगर ईसा मसीह पर विवादित टिप्पणी के मामले में जशपुर की विधायक रायमुनि भगत के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर मतांतरित समाज का पदयात्रा दूसरे दिन भी जारी। सैकड़ो की संख्या में मतांतरित जशपुर के संत इग्नूयुस चर्च (शांति भवन) से कुनकुरी की ओर रवाना हुए। दूसरे दिन यह पद यात्रा शाम को कुनकुरी पहुंचेगी और यहीं रात्रि विश्राम करेगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ग्राम बगिया की ओर आगे बढ़ेगी। हालंकि प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है। मतांतरितो की यह पद यात्रा शुक्रवार को आस्ता से शुरू हुआ था।
समाज के अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा ने बताया कि 1 सितंबर को आस्ता थाना क्षेत्र के ढेंगनी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजा कार्यक्रम में विधायक रायमुनि भगत ने मतांतरित समाज और प्रभु येशु को लेकर विवादित बयान दिया था। इसका विडियो इंटरनेट मिडिया में प्रसारित हुआ था। इस विडियो के आधार पर मतांतरित समाज ने 10 सितंबर को विधायक रायमुनि भगत के विरूद्व आपराधिक प्रकरण पंजिबद्व करने के लिए जिले के 14 पुलिस थाना और चौकियों में आवेदन पत्र दिया था। लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
इस पर समाज ने 3 अक्टूबर को जिले में लोदाम से पत्थलगांव तक 130 किलोमीटर लंबा मानव श्रृंखला बना कर अपना विरोध जताया था। इसके बाद भी कार्रवाई ना होने पर अब मतांतरितों ने पदयात्रा का आयोजन किया है। अनिल किस्पोट्टा ने बताया कि समाज का शांतिपूर्वक अपनी मांग को शासन-प्रशासन के सामने रख रहा है।
उन्होनें बताया कि शनिवार को यात्रा का पड़ाव कुनकुरी में होगा और रविवार को यह यात्रा बगिया पहुंचेगी। यहां समाज के लोग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन सौंप कर उन्हें अपनी भावनाओं और मांगों से अवगत कराते हुए,विधायक रायमुनि के विरूद्व कानूनी कार्रवाई की मांग करेगें।