सन्ना में संयुक्त टीम ने 300 बोरी अवैध धान किया जब्त
सन्ना में प्रशासन की टीम ने 300 बोरी अवैध धान जब्त करने की कार्रवाई की है। जिले में समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू होने के साथ ही बिचौलियों और प्रशासन के बीच लुका छिपी का खेल शुरू हो गया है। मंडी में पड़ोसी राज्यों से तस्करी कर लाए गए अवैध धान खपाने के लिए बिचौलियों ने जगह-जगह बड़ी मात्रा में एकत्र कर लिया है। प्रशासन इन्हे जब्त करने की
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Mon, 18 Nov 2024 07:14:33 PM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Nov 2024 07:14:33 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि,जशपुरनगरः सन्ना में प्रशासन की टीम ने 300 बोरी अवैध धान जब्त करने की कार्रवाई की है। जिले में समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू होने के साथ ही बिचौलियों और प्रशासन के बीच लुका छिपी का खेल शुरू हो गया है। मंडी में पड़ोसी राज्यों से तस्करी कर लाए गए अवैध धान खपाने के लिए बिचौलियों ने जगह-जगह बड़ी मात्रा में एकत्र कर लिया है। प्रशासन इन्हे जब्त करने की कार्रवाई कर रही है।
विपणन अधिकारी अजय ठाकुर ने बताया कि सन्ना के व्यवसायी नीलेश गुप्ता के पास बड़ी मात्रा में धान भंडारित होने की सूचना प्रशासन को मिली थी। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर सन्ना के तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक, आरआई और पटवारी की संयुक्त टीम जांच के लिए पहुंची। टीम ने व्यवसायी नीलेश गुप्ता से धान से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा। लेकिन व्यवसायी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस पर टीम ने 300 बोरी धान को जब्त करने की कार्रवाई की है।
पंद्रह दिन में चौथी बड़ी कार्रवाई
प्रशासन द्वारा बीते 15 दिनों में अवैध धान जब्त करने की यह चौथी बड़ी कार्रवाई है। सन्ना से पहले कुनकुरी में 150 बोरी अवैध धान के साथ एक ट्रक जब्त किया गया था। दुलदुला में तहसीलदार ने सरकारी सामुदायिक भवन से साढ़े पांच बोरी अवैध धान जब्त करने की कार्रवाई की थी। सबसे बड़ा मामला पत्थलगांव ब्लाक के कोतबा में सामने आया था। यहां तहसीलदार ने मंडी में अवैध रूप से जमा किए 353 बोरी धान जब्त करने की कार्रवाई की थी। इस मामले में मंडी के कर्मचारियों ने दावा किया था कि यह धान बीते साल खरीदे गए धान का बचत है। लेकिन प्रारंभिक जांच में इससे संबंधित कोई भी रिकार्ड सामने नहीं आ पाया है।
0-0