बछड़े पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग
सार्वजनिक स्थल पर बैठे एक बछड़े पर शराब के नशे में धुत युवक ने बाइक की टंकी से पेट्रोल निकालकर छिड़क कर माचिस मार दी। घटना में बछडा बुरी तरह से झुलस गया। आसपास मौजूद लोगों ने ज़ब युवक के कृत्य पर आपत्ति जताई तो नशे में धुत युवक उनसे भी दुर्व्यवहार करने लगा।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 07 Nov 2024 08:17:28 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Nov 2024 08:17:28 PM (IST)
नईदुनिया,जशपुरनगरः सार्वजनिक स्थल पर बैठे एक बछड़े पर शराब के नशे में धुत युवक ने बाइक की टंकी से पेट्रोल निकालकर छिड़क कर माचिस मार दी। घटना में बछडा बुरी तरह से झुलस गया। आसपास मौजूद लोगों ने ज़ब युवक के कृत्य पर आपत्ति जताई तो नशे में धुत युवक उनसे भी दुर्व्यवहार करने लगा।
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बाजारडांड की है। कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि इस मामले में प्रार्थी विशाल नायक की शिकायत पर भागलपुर निवासी आरोपित दिनेश यादव (30) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,351 (2),351 (2),170,126,135 और पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) (क ) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। घटना को लेकर नगर में लोगों में रोष है। लोगों ने युवक कठोर दंड दिए जाने की मांग की है।
0-0
हत्या का प्रयास और लूट का फरार आरोपित गिरफ्तार
नईदुनिया प्रतिनिधि,जशपुरनगर: हत्या का प्रयास और लूट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के आस्ता थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि बीते साल अक्टूबर 2023 में पड़ोसी राज्य झारखंड के गुमला जिला के जारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ी निवासी रामदेव राम नायक (52) ने आस्ता थाना में शिकायत दर्ज कराया कि उनका बेटा मनोज नायक 9 अक्टूबर को बाइक क्रमांक जेएच 7 जी 1697 से एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए आस्ता थाना क्षेत्र के तलोरा गांव आया था।
इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। पतासाजी के दौरान मनोज घायल अवस्था में हर्राडीपा में मिला। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। यहां मनोज की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया था। होश में आने पर मनोज नायक ने पुलिस का दिए अपने बयान में बताया कि रिश्तेदार को तलोरा छोड़ के वापस झारखंड जाने के क्रम में हर्राडीपा में जर्नादन और उसके साथी मिले।
उन्होनें पुराने विवाद को लेकर उसे घेर कर जमकर पीटा और बाइक व मोबाइल लूटकर उसे घायल अवस्था में छोड़ कर फरार हो गए। शिकायत पर आस्ता पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुटी हुई थी। 4 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपित जर्नादन नायक उर्फ संतू इन दिनों अपने घर में ही छिपा हुआ है। सूचना पर आस्ता पुलिस ने छापा मारकर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई बाइक और अपराध में प्रयुक्त टांगी जब्त किया है। मामले में जर्नादन नायक के विरुद्ध धारा 294,506,323,34,325,307,394 के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध पहले से दुष्कर्म, मारपीट जैसे कई मामलों में अपराध दर्ज है।
0-0