जशपुरनगर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नागलोक के नाम से पूरे प्रदेश में जाना जाने वाला तपकरा मे लोग बिजली की समस्या से दो चार होना पड़ रह हैै । यहा दिन मे कम से कम पॉच से दस बार बिजली गोल हो जाती हैै। तपकरा जशपुर जिले के सर्वाधिक गर्म क्षेत्रों मे आता है यहा का तापमान गर्मी के दिनो मे 42 डिग्री से 44 से 45 डिग्री तक चला जाता है ऐसे मे बिजली के चले जाने से लोगो को कितनी असुविधा का सामना करना पडता होगा इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है।
रात मे बिजली कटने पर ग्रामीण रातजगा करने को मजबूर कल बिती रात हल्की बूंदा बांदी मे है रात को चार बार बिजली आपूर्ति ठप रही रात 11 बजे रात दो बजे रात 3 बजे और रात 3.15 मे जिससे लोगो को उमस भरी गर्मी का सामना करना पडा लोग रात मे बिजली नही होने की स्थिति मे रातजगा करने को मजबूर हो गये। पम्पशाला भेट मुलाकात कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री के द्वारा तपकरा मे जेई आफिस खोलने की घोषणा की थी वितरण केंद्र मे जहा 18 स्टाफ होने चाहिए वही तपकरा मे केवल 8 हि स्टाफ अभी कार्यरत है मतलब यहा 10 स्टाफ की कमी अभी भी है.. 2 से 3 लाइन मैन की यहा सख्त जरूरत है। भेट मुलाकात कार्यक्रम मे दो जगह तपकरा तथा अंकिरा मे न्याय जेई आफिस खोलने की घोषणा कि गई दो तीन माह बाद अंकिरा तथा तपकरा जेई आफिस की शुरूआत भी हो गई मगर फरसाबहार जेई को ही इन दोनो जगहो का अतिरिक्त प्रभार दे दीया गया है जेई की नयी नयी नियुक्ति नही की गई. तपकरा को छत्तीसगढ़ का नागलोक के नाम से भी जाना जाता है यहा बरसात के प्रारंभ होते ही विषैले साप बडी मात्रा मे विचरण करने लगते है ऐसे मे बिजली की आपूर्ति बार बार बाधित होने से लोगो मे खास भय का माहौल व्याप्त है।
तपकरा बिजली ऑफिस से लगभग 20 से 25 गंव प्रभावित होते है तपकरा, साजबहार सिगीबहार, जबला, सेमरताल, नामनी, ब्राहमनमारा, घुमरा, सुडरू, जामबहार, पुरेनबंध, अमडिहा, बर्कसपाली, दाईजबहार, बांधाटोली जैसे गाव प्रभावित होते है ये गाव हाथी प्रभावित के साथ साथ सर्प प्रभावित क्षेत्र है जहा बिजली की आपूर्ति 24 घंटे होनी चाहिए। तपकरा पॉवर हाउस का मोबाइल नम्बर उपलब्ध ना कराने की वजह से बिजली उपभोगता को विदुत संबंधित कार्याे के लिये बिजली आफिस जा कर सूचना देनी पडती है या किसी बिजली कर्मचारियों के मोबाइल पर काल करना पडता है
खराब मौसम और फाल्ट की वजह से विद्यूत आपूर्ति बाधित हो रही है।इसे सुचारू बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
संदीप लकडा,तपकरा जेई